वेस्ट UP के कई जिलों में बढ़ा प्रदूषण, सांस लेने में भी आई दिक्कते-मुज़फ्फरनगर व मेरठ में स्कूलों का अवकाश घोषित
मुज़फ्फरनगर। अचानक ही प्रदूषण का दबाव बना तो वेस्ट up के कई जनपदों में स्कूलों का अवकाश घोषित कर दिया गया।मुज़फ्फरनगर, बागपत, बुलंदशहर, नोएडा,दिल्ली आदि में छुट्टी के ऑर्डर जारी कर दिए गए है जबकि अभी शामली व सहारनपुर में अवकाश की कोई सूचना नही है। सवेरे से ही यहां लोग प्रदूषण से परेशान दिखे। लोगो को आज सांस लेने में भी दिक्कत रही। इधर प्रदूषण के बावजूद सभी उद्योग चलते रहे, बड़ी फैक्टरियों की चिमनियां धुंआ उगलती रही।यहाँ लोगों को सांस लेने में परेशानी हुई। वहीं, दमा के मरीजों की भीड़ चिकित्सकों की दुकानों पर लगी रही। महानगर के बढ़ते प्रदूषण ने लोगों की सांस में एक तरह से रुकावट डालनी शुरू कर दी है। इस मौसम में पहली बार एयर क्वॉलिटी इंडेक्स 500 के रिकॉर्ड स्तर को पार कर गया, जो सामान्य स्थिति के मुकाबले चार गुणा ज्यादा खराब और खतरनाक स्थिति से दो गुणा है। सोमवार को यह 350 के खतरनाक स्तर पर था। वायु प्रदूषण का यह इंडेक्स एनसीआर में मेरठ का सर्वाधिक खराब बताया जा रहा है। वहीं, गाजियाबाद का इंडेक्स 470 रहा। जो मेरठ के बाद दूसरे नंबर पर रहा। शहर का प्रदूषण लेवल बढ़ने की वजह से लोगों को सड़कों पर चलते समय सांस लेने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।