विद्यार्थी विकास मंच ने मेले में आए श्रद्धालुओं की मदद की
सरधना के ऐतिहासिक चर्च में लगे दो दिवसीय मेला देखने के लिये सरधना में आये कई श्रद्धालु जेबकतरों का भी शिकार बने तो कई अपनो से बिछड़ गये। सभी ने खोया-पाया केन्द्रों पर संपर्क किया। वैसे तो मेले की सुरक्षा के लिये पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात था मगर इसके बाद भी जेबकतरों ने कई लोगों को अपना शिकार बनाया। सनातन धर्म की ओर से मेले में लगाये गये खोया-पाया केन्द्र के अध्यक्ष विपिन त्यागी ने बताया कि उनके पास पंजाब से आये संजय, दिल्ली के इमानुविल व जोजफ आदि ने जेब कटने की सूचना दी तो दिल्ली के विजय, पंजाब के हनी आदि ने अपने बच्चों के मेले में बिछड जाने की सूचना दी। इसी के साथ साथ सरधना नगर की अग्रणी संस्था
विधार्थी विकास मंच की और से भी पिछले वर्षों की तरह एक हेल्प कैंप लगाया गया और लोगों की मदद की गयी इसके अलावा नगर पालिका परिषद पुलिस प्रशासन एवं उपजिलाधिकारी अमित भारतीय की और से भी अलग-अलग कैंप लगाए गए विद्यार्थी विकास मंच संस्था के अध्यक्ष फैयाज अहमद, जीशान कुरैशी, दीपक सागर,अनिल मौर्य शावेज अंसारी व दीपक शर्मा आदि मौजूद रहे।
अहमद हुसैन
ट्रू स्टोरी