विश्वकर्मा युवा शक्ति दल परिवार से मिलने मंत्री रामआसरे विश्वकर्मा जैसे ही कार्यालय पहुचे तो दल परिवार में उत्साह
मुज़फ्फरनगर में अखिल भारतीय विश्वकर्मा युवा शक्ति दल ट्रस्ट कार्यालय पर पूर्व शिक्षा मंत्री व अध्यक्ष अतिपिछड़ा आयोग लखनऊ रामआसरे विश्वकर्मा पहुचे जहाँ उनका दल अध्यक्ष संजय धीमान व सदस्यों ने फूलमालाएं पहनकर अभिनंदन स्वागत किया व चाय पर चर्चा हुई।
जनपद में पिछले कई वर्षों से समाज सेवा दे रहे विश्वकर्मा युवा शक्ति दल परिवार से मिलने मंत्री रामआसरे विश्वकर्मा जैसे ही कार्यालय पहुचे तो दल परिवार में उत्साह से मंत्री जी का माल्यापर्ण कर स्वागत किया वही दल अध्यक्ष संजय धीमान ने दल द्वारा की गई सेवाओ की जानकारी दी संजय धीमान ने बताया कि दल द्वारा अब तक बिना प्रचार प्रसार के पीड़ितों गरीब जन मानस की सेवा कर समाज सेवा में अपना सहयोग दे रहे उन्होंने कहा कि अब दल को रजिस्ट्रेशन करा लिया है और अब अखिल भारतीय विश्वकर्मा युवा शक्ति दल ट्रस्ट (रजि.)हो गया है अब अति शीघ्र सर्व समाज के सहयोग से साथ लेकर आई केम्प का आयोजन किया जाएगा ओर पूरा दल परिवार संकल्पित है समाज सेवा और गरीब असहाय मजदूर जरूरतमंदों की सेवा करता रहेगा।
मंत्री राम आसरे ने ट्रस्ट के तमाम साथियो को अच्छे कार्यो को करने समाज सेवा में अपना अहम सहयोग देने पर बधाई दी
स्वागत कार्यक्रम में मिंटू धीमान,प्रदीप धीमान ग़ांधी नगर,राहुल धीमान,संदीप धीमान बेक वाले , प्रदीप धीमान रामपुरी,नितिन धीमान,शशांक ,गोरव धीमान,शिवकुमार धीमान व संजय धीमान आदि मौजूद रहे।