24 दिसंबर को होगा सरधना बार एसोसिएशन का चुनाव
सरधना बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव संबंधी प्रक्रिया शुरू होते ही वकीलों ने अपने अपने कैंडिडेट के प्रति जिताने के लिए कमर कस ली है।आज बार एसोसिएशन चुनाव एल्डर कमेटी के अध्यक्ष सुकुमाल चंद जैन ने प्रेस नोट जारी करते हुए बताया कि। आज चुनाव से संबंधित 4 अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन पत्र खरीदे गए। जिसमें उपाध्यक्ष पद के लिए एडवोकेट मुकेश टांडी ने आवेदन जमा कराया। सुखमाल जैन ने बताया 16 दिसंबर तक नामांकन पत्र लिए जाएंगे 17 को जांच कर प्रत्याशी घोषित करने का कार्य होगा तथा 24,दिसंबर 19 को मतदान की प्रक्रिया पूरी की जाएगी तथा उसी दिन शाम 5:00 बजे विजई प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए जाएंगे।
अहमद हुसैन
True story