50 हजार की नकदी व हजारों की सिगरेट से भरा थैला मोटरसाइकिल से उड़ाया
(अहमद हुसैन)
गरीबों की रोटी रोजी पर है
बदमाशों की नजर।मेहनत कर दो रोटी कमा रहे हैं मजदूरों को भी नहीं बख्श रहे शातिर बदमाश। आज दिनदहाड़े हुई वारदात मैं सिगरेट के सैल्समेन की बाइक से उड़ाया नोटों का थैला।सेल्समैन द्वारा सप्लाई करते समय अज्ञात चोर ने उसके मोटरसाइकिल पर रखें थैले को चोरी कर लिया गया जिसमें 50 हजार की नकदी व 35 हजार की सिगरेट बताई गई। पीड़ित सेल्समैन ने थाने पहुंचकर अज्ञात चोर के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गांव की है।
गांव झिटकरी निवासी राज्यपाल पुत्र बुध सिंह रेड एंड वहाइट कमांडर आदि कंपनी की सिगरेट का सेल्समैन है। बताया गया कि राजपाल रविवार की सुबह सरधना में कलेक्शन और सप्लाई करने के लिए निकला था। राजपाल कालन्द चुंगी पर पहुंचा यहां वह इंडियन कंफेक्शनरी पर सप्लाई देता है। राज्यपाल अपनी मोटरसाइकिल को दुकान के सामने खड़ी करके इंडियन कंफेक्शनरी पर पहुंचा उसी समय अज्ञात चोर उसकी मोटरसाइकिल पर बंधे थैले को काट कर ले गए। राजपाल जैसे ही बाइक के पास पहुंचा तो थैला गायब मिला। थैला गायब देख उसके होश उड़ गए उसने तुरंत आसपास में जानकारी ली। लेकिन किसी ने चोरों को थैला ले जाते नहीं देखा। जिसके बाद राज्यपाल ग्राम प्रधान संत सिंह इंडियन कंफेक्शनरी के संचालक मुजम्मिल आदि को लेकर थाने पहुंचा और अज्ञात चोर के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की। राजपाल ने बताया कि उसके थैले में लगभग 35 हजार की सिगरेट और 50 हजार की नकदी थी। पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है।
अहमद हुसैन
True story