अब नगर की युवतियों को नहीं पड़ेगा भटकना। ऊंचे दाम देकर हुनर सीखना हुआ सस्ता। नगर में  ही  महिलाओं और जरूरतमंद युवतियों को निशुल्क सिखाया जाएगा ब्यूटीशियन का कोर्स। सोशल लाइफ सर्विस आर्गेनाइजेशन के द्वारा खोला 695 वा ब्यूटीशियन सेंटर।


सरधना के मोहल्ला कमरा नवाबान मेंआज सोशल लाइफ सर्विस आर्गेनाइजेशन का 695 वा ब्यूटीशियन सेंटर खोला गया। जिसमें बहन बेटियों को  ब्यूटीशियान का कोर्स करा कर आत्मनिर्भर बनाया जाएगा। कोर्स पूरा होने पर डिप्लोमा भी दिया जाएगा। ब्यूटी पार्लर उद्घाटन संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष रिजवान चौधरी ने फीता काटकर किया। रिजवान चौधरी ने बताया कि कोई भी बहन बेटी किसी के आगे हाथ ना फैला सके इसके लिए उन्हें आत्मनिर्भर बनाकर अपने परिवार का पालन पोषण करने का अवसर दिया जा रहा है। यह संस्था भारत के 15 राज्यों में 30 लाख से ज्यादा कार्यकर्ताओं सहित समाज में निस्वार्थ सेवा भाव से कार्य कर रही है। जिसमें अब तक 695 सिलाई कढ़ाई वह ब्यूटीशियन सेंटर खोल कर रोजगार के अवसर दिए जा चुके हैं। तथा 127 एजुकेशन सेंटर चल रहे है 24 गौशाला है खोली जा चुकी है। गरीबों के कच्चे मकान को पक्का बनवाना व सभी सामाजिक कार्य भारत के 15 राज्यों में चल रहे हैं। गरीबों का मुफ्त इलाज गरीब बेटियों की शादी कराना व बच्चे देख नहीं सकते उनको आंखें दान देना आदि कार्य किया जा रहे है। इस अवसर पर सभासद पति मोहम्मद शकील मोहम्मद फारुख मिर्ज़ा फरहा मिर्ज़ा इरम मिर्ज़ा खुर्शीद प्रधान इस्लाम चौधरी जाबिर हसन आदि मुख्य रूप से शामिल रहे। ,,,,,,,,
अहमद हुसैन
True story



-


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच