अनाज मंडी में लगी भीषण आग, काफी लोगों के हताहत होने की खबर
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से आग लगने की भीषण घटना सामने आई है. रानी झांसी (Rani Jhansi) रोड स्थित अनाज मंडी (Anaj Mandi) में भीषण आग लग गई है. सूचना के बाद स्थानीय थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं. सूत्रों के मुताबिक, इस भीषण अग्निकांड में काफी लोगों के हताहत होने की खबर है. उपमुख्य अग्निशमन अधिकारी सुनील चौधरी ने बताया कि रानी झांसी रोड स्थित अनाज मंडी में आग लगने की घटना सामने आई है. उन्होंने कहा कि आग पर काबू पा लिया गया है. अग्निशमन दस्ते की 27 गाड़ियों की मदद से आग को नियंत्रित किया गया. सुनील चौधरी ने कहा कि आग बुझाने के बाद लोगों को रेस्क्यू करने का ऑपरेशन चल रहा है. दूसरी तरफ, मुख्य अग्निशमन अधिकारी अतुल गर्ग ने बताया कि आग की चपेट में आए 50 से ज्यादा लोगों को बचाया गया है.