बाबा लक्खी शाह बंजारा की प्रतिमा अनावरण समारोह हुआ संपन्न

(रविता)मुजफ्फरनगर के  ग्राम नरा उत्तर प्रदेश में बाबा लक्खी शाह बंजारा तथा उनके वफादार कुत्ते की प्रतिमा स्थापना दिवस के रूप में प्रतिभा अनावरण समारोह संपन्न हुआ/ जिसमें कई राज्यों से बंजारा समाज के लोगों ने भाग लिया इस इतिहासिक लम्हों में नरा गांव वासियों ने भरपूर सहयोग व  बढ़-चढ़कर अपनी भूमिका अदा की /यह गांव हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल है
 यह कार्यक्रम *बंजारा सेवा समिति उत्तर प्रदेश* तथा विशेष सहयोगी के *AIBSS जिला अध्यक्ष सुजित बंजारा की मुख्य भूमिका रही* कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई मुख्य अतिथि भारत सरकार *केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के भाई विवेक बालियान, शेर सिंह नायक समाज सेवक, नूर मोहम्मद एडवोकेट, AIBSS उत्तर भारत अध्यक्ष SP  सिंह लबाना,AIBSS दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष बंजारा आर के राठौर एडवोकेट, उपाध्यक्ष चरण सिंह नायक, हरियाणा से जसमेर सिंह बंजारा* आदि गणमान्य लोगों ने उपस्थिति दर्ज कराई//
 *बंजारा सेवा समिति की पूरी टीम ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई*
 तथा सैकड़ों की संख्या में बंजारा समाज व ग्राम वासियों ने बढ़ चढ़कर कार्यक्रम में भाग लिया 
अंत में कार्य क्रम कि अध्यक्षता कर रहे Dr Y P सिंह ने आए हुए सभी गणमान्य लोगों का आभार प्रकट किया।


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच