बे परवाह इको चालक ने  मोपेड सवारों को किया घायल


सड़क पर तेज रफ्तार दौड़ रही इको कार ने विक्की (मोपेड)मैं मारी जोरदार टक्कर  विकी पर बैठकर आ रहे दो मजदूर गंभीर घायल। सीएचसी भर्ती इको सहित चालक मौके से हुए फरार। अस्पताल में पहुंचकर पुलिस ने घायलों से ली जानकारी। मिली जानकारी के अनुसार सरधना के कालन्द रोड पर  अरशद, मोपेड पर बैठ कर किसी कार्य से जा रहा था। उसके पीछे उसका पड़ोसी शमशाद पुत्र अब्दुल हमीद भी बैठा था जैसे ही यह दोनों लोग कालन्द रोड बिजली घर के पास पहुंचे तो सामने से आ रहे इको कार सवार चालक ने विक्की में टक्कर मार दी विकी सवार दोनों लोग सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए इसी बीच मौका देख कर इको सवार इको सहित मौके से फरार हो गए।बताया जा रहा है कि आगे पीछे दो इको गाड़ियां कालन्द की  तरफ से तेज रफ्तार में एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ में विक्की सवार को  जोरदार टक्कर मार दी राहगीरों ने रिक्शा में डालकर दोनों घायलों को सरधना सीएचसी पहुंचाया और पुलिस को सूचना दी। सीएचसी में पहुंचे परिजनों और पुलिस कर्मियों ने घटना की जानकारी ली और इको की तलाश में जांच शुरू कर दी। खबर लिखे जाने तक घायलों की हालत गंभीर थी। मौके पर पहुंचे सभासद इमरान ठाकुर ने पुलिस को बताया कि दोनों घायल मोहल्ला आजादनगर के रहने वाले हैं तथा मजदूर हैं तहरीर के आधार पर पुलिस पुलिस जांच शुरू कर दी है थाना प्रभारी उपेंद्र मलिक ने बताया के जल्दी ही यह ईको गाड़ी के बारे में पता लगा लिया जाएगा।


अहमद हुसैन
True story


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच