द्रोण पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय वार्षिक स्पोर्ट्स मीट का हुआ समापन,


देश और दुनिया में अपने मुल्क का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ी मां के पेट से खेलते हुए जन्म नहीं लेते बल्कि धीरे धीरे  सीख कर बुलंदियों पर पहुंचते हैं आज हमारे मुल्क में हजारों खिलाड़ी ऐसे हैं जिन पर हर देशवासी को गर्व है जो पूरे विश्व में अपने और अपने मुल्क का झंडा गाड़े हुए हैं।पढ़ाई के साथ साथ कुछ अलग  सा करने की चाहत छात्र-छात्राओं में होती है। और वही चाहत उनको बुलंदियों पर पहुंचा देती है। ऐसा ही कुछ सीखने का जज्बा लिए  छात्र-छात्राओं ने दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता में बहुत कुछ सीखने का प्रयास किया।   
नगर के बिनौली रोड स्थित  द्रोण पब्लिक स्कूल में चल रहे दो दिवसीय स्पोर्ट्स मीट का गुरुवार  को समापन हो गया । जिसमे अंतिम दिन बच्चों के बीच रेस कराई गई । कक्षा प्रथम बैलून रेस में वंश तथा अनुभव कक्षा द्वितीय बैलून रेस में शिवम व आयुष कक्षा तृतीय फरोग रेस में शिवांश व बादल तथा कक्षा चतुर्थ लैग रेस मे  रिहान व तुषार विजई रहे वही सीनियर गर्ल्स 100 मीटर में प्रथम स्थान जानवी कक्षा 11ए द्वितीय स्थान अर्चना कक्षा 11ए तृतीय स्थान ईशा कक्षा 11ए ने प्राप्त किया। वहीं सीनियर बॉयज 100 मीटर रेस में प्रथम स्थान अभि कुशवाहा कक्षा 12 ए द्वितीय स्थान जुनेद कक्षा 10 सी तृतीय स्थान आशीष कक्षा 11 ए ने प्राप्त किया।जूनियर बॉयज 100 मीटर की रेस में प्रथम स्थान निखिल कक्षा 7 बी दितीय  स्थान गुलजार कक्षा 8बी  तृतीय स्थान सोनू कक्षा 8 ए ने प्राप्त किया। जूनियर गर्ल्स 100 मीटर की रेस में प्रथम स्थान एलिस, 6 ए ,द्वितीय स्थान प्रियांशी, कक्षा 8 ए, तृतीय स्थान खुशी कक्षा आठ ने प्राप्त किया। सीनियर गर्ल्स 200 मीटर की रेस में प्रथम स्थान जानवी, कक्षा 11 द्वितीय स्थान अर्चना,  कक्षा 11 ए वे तृतीय स्थान शिखा,कक्षा ग्यारहवीं बी ने प्राप्त किया। सीनियर बॉयज 200 मीटर की रेस में प्रथम स्थान चौधरी कक्षा 11वी द्वितीय स्थान उज्जवल तालियान,कक्षा ग्यारहवीं तृतीय स्थान अभि कुशवाहा कक्षा 12 प्राप्त किया इस अवसर पर में स्कूल प्रबंधक संजय  त्यागी ने बताया के ड्रोन पब्लिक स्कूल  सरधना तहसील में ही नहीं बल्कि पूरे जनपद में अपना अलग वजूद रखता है स्कूल प्रबंधन छात्र-छात्राओं में छुपी प्रतिभाओं को बाहर निकालने का प्रयास करता है ताकि भविष्य में उसको कामयाबी मिल सके। स्कूल प्रिंसिपल मनोज गुप्ता  ने  विजई रहे सभी बच्चों को शुभकामनाएं दी।तथा उन्हें प्रमाण पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया। गया । इस अवसर पर पीटीआई  आनंद पतंजलि, सूरज, शिखा, सुमन पाल,  निशा सोनल, प्रीति, भारती,रविंदर मनोज व अन्य शिक्षक मौजूद रहे ।


अहमद हुसैन
True story


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच