एनकाउन्टर पर जताई खुशी
पुलिस जब किसी अपराधी का एनकाउंटर करती है तोहमारे ही बीच के कुछ लोग ,,पुलिस ने बेगुनाह को मार दिया,,जैसी बात करते हैं।जब कि वह खुद भी इस बात को जानते हैं कि मारा गया बदमाश समाज में रहने लायक नहीं था।उस के द्वारा किए गए अपराध माफ करने के काबिल नहीं थे,फिर भी कुछ लोग पुलिस को घेरने से नही चूकते।परन्तु हैदराबाद में दिशा रेप, व मर्डर केस में पुलिस ने चारों अपराधियों को मुठभेड़ में मार गिराया।जिस के लिए हर तरफ पुलिस की तारीफ तारीफ हो रही है।जिस को लेकर आज पुलिस द्वारा
डॉ प्रियंका रेड्डी के आरोपियों के एनकाउंटर पर खुशी जताई
सरधना, हैदराबाद की पशु चिकित्सक के साथ बलात्कार और जिंदा जलाने की दरिंदगी करने वाले चारों आरोपियों का हैदराबाद पुलिस ने 6 दिसंबर को एनकाउंटर कर दिया है। चारों आरोपी के मुठभेड़ में मारे जाने के बाद शनिवार को सरधना में कालन्द चुंगी चौराहे पर लोगों ने खुशी का इजहार करते हुए मिठाई बांटी और एनकाउंटर करने वाली पुलिस टीम की प्रशंसा की। इस अवसर पर आसिफ त्यागी नंबरदार ठाकुर लोक कुमार सोम विकी सोम बिरजू सोम जीशान कुरैशी कारी उम्मीदुर्रहमान कारी जमील अहमद नाजिम हाफिज इसरार शरीफ अहमद आदि शामिल रहे। ,,,,,,
अहमद हुसैन
True स्टोरी