गागलहेड़ी थाना स्टाफ ने दी भावभीनी विदाई।
सहारनपुर/थाना गागलहेड़ी से हेड कांस्टेबल अमरदीप का स्थानांतरण स्वाटटीम में होने पर थाना प्रभारी आदेश कुमार त्यागी ने समस्त स्टाफ के साथ विदाई पार्टी दी और शॉल उढाकर सम्मानित किया।
समस्त स्टाफ ने हेडकांस्टेबल अमरदीप के कार्यो की सराहना करते हुए बताया कि शराब कांड के बड़े शराब माफिया को जेल तक पहुचाया इनकाउंटर में बहादुरी ओर साहस का परिचय दिया।
हेड कांस्टेबल अमरदीप जिला बागपत से 1997 बेच के है उत्तर प्रदेश पुलिस में विभिन्न जगह अपनी सेवा दे चुके है रुद्रपुर, बुलन्दशहर, गाजियाबाद, एसएसपी ऑफिस स0पुर, रामपुर मनिहारान, के बाद सवा साल के लगभग गागलहेड़ी में अपनी सेवा दे चुके है। ओर अच्छी सेवा देने के लिए समस्त स्टाफ ने तारीफ करते हुए भावभीनी विदाई दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस मौके पर रहे एसएसआई गम्भीर सिंह, एसआई मनोज कुमार, एसआई अनिल कुमार, एसआई शिव कुमार,एसआई यशपाल सोम, एसआई विजय सिंह, हेड मोहर्रिर नरेंद्र शर्मा, एलआईयू सुभाष शर्मा, का0 तरुण शर्मा, सतीस, मोनू, आशीष, राहुल, नरेंद्र, अंकित, अनुज, धर्मेंद्र, गौरव, श्रवण तोमर, आशु यादव आदि रहे।