गावी की टीम ने स्वास्थ्य केन्द्रों का किया निरीक्षण

 


 


 



 नोएडा।ग्लोबल अलायंस फॉर वैक्सीनेशन एंड इम्यूनाइजेशन (गावी) की 24 सदस्यीय टीम सोमवार को नोएडा पहंची। टीम ने सेक्टर 30 स्थित चाइल्ड पीजीआई सहित विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों का दौरा किया और टीकाकरण की आपूर्ति की जांच की ।


सोमवार को चाइल्ड पीजीआई नोएडा पहुंची गावी की टीम का भारतीय परम्परा के अनुसार फूलमाला पहना कर स्वागत किया गया। स्वागत के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय व जिला अस्पताल का स्टाफ मौजूद रहा। सीएमओ डॉ. अनुराग भार्गव ने बताया जिले में विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से यह टीम आयी है। यह टीम टीकाकरण से संबंधित बीमारियों को जड़ से खत्म कराने के लिए अलग-अलग जिलों में भी जाएगी। यह टीम सबसे पहले सेक्टर-30 स्थित चाइल्ड पीजीआइ पहुंची। यहां बच्चों के लिए उपलब्ध वैक्सीन की जांच के बाद रायपुर शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी), बिसरख सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध वैक्सीन के बारे में टीम ने जानकारी ली।


गावी की 24 सदस्यीय टीम में अफगानिस्तान के केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री भी शामिल थे। टीम का मौके के निरीक्षण का उद्देश्य यह जानना था कि कहीं वैक्सीन के रखरखाव में कोई कमी तो नहीं की जा रही। इस मौके पर टीम के साथ जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा.  नेपाल सिंह भी मौजूद रहे। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर गावी टीम ने जिले में चल रहे स्वास्थ्य कार्यक्रमों और सुविधाओं की जानकारी ली। इस टीम में अफगानिस्तान के स्वास्थ मंत्री के अलावा यूनीसेफ और डब्ल्यूएचओ के अधिकारी भी शामिल थे। टीम ने जिले में स्वास्थ्य विभाग की जरूरतों की भी जानकारी ली। दौरे के बाद टीम अपनी रिपोर्ट तैयार करेगी। रिपोर्ट के आधार पर तय किया जाएगा कि स्वास्थ्य सेवाओं के लिए जिले में किन संसाधनों और कितने धन की जरूरत है। ग्लोबल अलायंस फॉर वैक्सीनेशन एंड इम्यूनाइजेशन डब्ल्यूएचओ का वैक्सीनेशन और इम्युनाइजेशन पर काम करने वाला वैश्विक संगठन है, जिसमें कई देशों के प्रतिनिधि शामिल हैं।


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच