ग्राहक बनकर आया युवक दुकानदार से मोबाइल छीन कर भागा


         
                अहमद हुसैन
कपड़े की दुकान पर मोबाइल चला रहे दुकानदार के हाथ से  युवक मोबाइल छीन कर भाग गया। दुकानदारों ने चोर युवक का पीछा भी किया लेकिन वह हाथ नहीं आया। पीड़ित दुकानदार ने थाने में तहरीर देते हुए अज्ञात चोर के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की। मोहल्ला भटवाड़ा निवासी साजिद पुत्र अब्दुल करीम की नगर के मोहल्ला काजियान मैं जीनियस क्लॉथ हाउस के नाम से कपड़े की दुकान है। सोमवार को लगभग शाम 4 बजे साजिद का बेटा दुकान पर बैठा हुआ था अपना मोबाइल चला रहा था। उसी समय एक युवक कपड़ा खरीदने के बहाने दुकान पर आया और मौका पाकर उसके पुत्र के हाथ से मोबाइल छीन कर भाग गया। जिसका आसपास के दुकानदारों ने पीछा भी किया लेकिन मोबाइल छीनकर भागने वाला युवक हाथ नहीं आया। पीड़ित दुकानदार ने थाने में तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है। थाना प्रभारी उपेंद्र मलिक में पीड़ित से मोबाइल लुटेरे के बारे में जानकारी ली तथा पीड़ित को आश्वासन दिया कि वह जल्दी ही इस  घटना का खुलासा करने का प्रयास करेंगे.


अहमद हुसैन
True story


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच