हस्तिनापुर में पड़ोस युवा संसद का आयोजन
हस्तिनापुर। नेहरू युवा केंद्र संगठन मेरठ युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में विकासखंड हस्तिनापुर में पड़ोस युवा संसद का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य विषय गंगा संरक्षण जल संरक्षण स्वच्छता एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ रहे मंच का संचालन रजनीश करण वालों सभासद नगर पंचायत हस्तिनापुर एवं रविंद्र कुमार राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक हस्तिनापुर ने किया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पंचायत चेयरमैन हस्तिनापुर एवं ब्लाक प्रमुख हिमांशु सिद्धार्थ रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व ब्लाक प्रमुख फूल सिंह सैनी द्वारा की गई एवं संदर्भ व्यक्तियों में मां वैभव लक्ष्मी कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री सुनील पोसवाल, जी एस. डी. स्कूल के प्रधानाचार्य मनोज अहलावत जी, अजय भारती जी वरिष्ठ समाजसेवी हस्तिनापुर, डॉक्टर किशोर कुमार प्रोफेसर स्वामी कल्याण देव डिग्री कॉलेज हस्तिनापुर रहे कार्यक्रम में मुख्य रूप से अतिथियों में तुषार गुप्ता जी जिला कार्यक्रम अधिकारी नमामि गंगे मां एवं सौरभ चौबे नगर पंचायत जितेंद्र चौहान आरएसएस प्रचारक रविंद्र राणा निदेशक जिला सहकारी बैंक मेरठ रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की मूर्ति के सामने अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित करके हुआ। समस्त नेहरू युवा मंडलो के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा सभी मुख्य अतिथियों का माल्यार्पण करके एवं शॉल ओढ़ाकर समान करवाया गया। सर्वप्रथम सौरभ चौबे जी ने स्वच्छता के ऊपर विस्तृत रूप से विचार रखे गए। उसके उपरांत सभी मुख्य अतिथियों ने गंगा संरक्षण, जल संरक्षण, बेटी बचाओ बेटी पढाओ, एवं स्वच्छता के ऊपर अपने अपने विचार रखें। अंत में तुषार गुप्ता जी द्वारा विस्तृत रूप से गंगा संरक्षण के ऊपर विस्तृत जानकारी दी गई एवं उन्होंने युवाओं से बढ़ चढ़कर स्वच्छता एवं जल संरक्षण गंगा संरक्षण मैं भाग लेने का आह्वान किया कार्यक्रम का समापन जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे द्वारा गंगा संरक्षण की शपथ एवं राष्ट्रगान के साथ कराया गया। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथियों द्वारा 2 अक्टूबर गांधी जयंती के उपलक्ष में कराई गई दौड़ प्रतियोगिता के प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए। कार्यक्रम में आशीष कर्दम राष्ट्रीय स्वयंसेवक, पवन सैनी, प्रमोद सैनी, जितेंद्र, रूपेश, हरिओम, आंगनबाड़ी अकविन्दर कौर एवं छवि रानी रहे।
कार्यक्रम में नेहरू युवा मंडल हरिपुर, छोटी चामरोद, रिठौरा खुर्द, किशोरपुर, मामीपुर, भीमकुंड, झड़ाका, चेतावाला, बामनोली, लतीफपुर, नंगली, गजरौली, मोड कलां आदि उपस्थित थे।