कक्षा 5 ए की छात्रा  रूमस  मलिक ने उत्कृष्ट प्रदर्शन  किया और गोल्ड मेडल दिलाने में अपनी टीम  के लिए अहम योगदान दिया

नालंदा पब्लिक स्कूल चरथावल में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें स्कूल के सभी कक्षा वर्ग के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया अलकनंदा हाउस की टीम ने खो-खो प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल प्राप्त किया जिसमें कक्षा 5 ए की छात्रा  रूमस  मलिक ने उत्कृष्ट प्रदर्शन  किया और गोल्ड मेडल दिलाने में अपनी टीम  के लिए अहम योगदान दिया .रिले रेस में भी रूमश मलिक ने अपनी टीम की ओर से उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को कांस्य पदक जिताने में अहम भूमिका निभाई .रूमस की इस उपलब्धि के लिए उसकी बहन  सुम्बुल मलिक, भाई इंजमाम मलिक, सना मलिक,हुमेरा मलिक, अर्सलान मलिक  सोनम मलिक ने मुबारकबाद दी.


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच