कृष्णा देवी चैरिटेबल ट्रस्ट ने छात्र छात्राओं को किया शिक्षण सामग्री का वितरण 


सरधना के गांव टेहरकी स्थित कृष्णा देवी चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय टेहरकी में शिक्षरत सभी छात्र छात्राओं को शिक्षण सामग्री का वितरण किया गया।  इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष विजेंद्र सिंह चौहान सचिव सूर्य प्रताप सिंह, श्रीमती रेखा चौहान नम्रता चौहान और विद्यालय के प्रधानाध्यापक सलीमुद्दीन एवं सभी अध्यापक - अध्यापिका उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान विनीत चौहान ने की l ग्राम प्रधान ने कृष्णा देवी चैरिटेबल ट्रस्ट टेहरकी  द्वारा शिक्षा एवं सामाजिकता के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की सराहना भी की और साथ ही ट्रस्ट द्वारा इस प्रकार के सामाजिक धार्मिक कार्य किए जाने के लिए पूर्ण रूप से अपना सहयोग भी देने का आश्वासन दिया l ट्रस्ट के द्वारा पूर्व में भी सरधना के विद्यालयों में मेधावी छात्र-छात्राओं को सामग्री का वितरण किया जा चुका है l  


   अहमद हुसैन
TRUE STORY


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच