लापता पुत्री व पत्नी की तलाश मैं परेशान युवक पहुंचा थाने


 
                (अहमद हूसैन)
मासूम पुत्री सहित हुई लापता परिजनों में मची अफरा-तफरी थाने में तहरीर दे पुलिस से पति ने लगाई अपनी पत्नी को भ्रमित करने की गुहार मामला थाना सरधना के गांव  सलावा से जुड़ा हुआ है जहां  रहने वाले राकेश पुत्र किशन सिंह ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि मेरी पत्नी संगीता उम्र 35 साल 15 दिसंबर को घर से सुबह सरधना डॉक्टर के दवाई लेने गई थी उसके साथ मेरी लगभग 6 वर्षीय पुत्री कनक भी साथी परंतु आज 2 दिन गुजर जाने के बाद भी मेरी पत्नी वापस नहीं लौटी है मैंने सभी संभावित जगह अपनी पत्नी और बच्ची को तलाश किया मगर कोई सुराग नहीं मिला है थाना प्रभारी उपेंद्र मलिक ने राकेश द्वारा द्वारा दी गई तहरीर पर संज्ञान ले  की तलाश में जुट  गए थाना प्रभारी उपेंद्र मिनिट ने बताया के गुमशुदा संगीता  उसकी पुत्री को जल्दी तलाश करने का प्रयास किया जाएगा।


अहमद हुसैन
True story


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच