माता मरियम महोत्सव के सकुशल संपन्न होने पर फादर ने जताया सभी का आभार


एक कामयाब इंसान वही होता है जो अपनी कामयाबी पर अहंकार ना करें बल्कि उन सभी को अपनी कामयाबी की खुशियों में शामिल करें  जिन्होंने कामयाब होने में उस इंसान का साथ दिया हो। तभी उसको पूर्ण रूप से कामयाब कहा जाता है। और आज ऐसे ही कामयाब मनुष्य ने अपनी खुशियों में शामिल किया उन सभी लोगों को, जिन्होंने सहयोग किया एक धार्मिक कार्य को संपन्न कराने में। उस व्यक्ति का नाम है फादर पाकी नाथन। जिन्होंने पिछले 1 माह पूर्व संपन्न हुए माता मरियम महोत्सव को अपनी मेहनत और लगन से संपन्न कराया जिसको लेकर आज चर्च परिसर में एक ,सम्मान और आभार समारोह, का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर आए उप जिलाधिकारी अमित भारतीय और थाना प्रभारी उपेंद्र मलिक व पत्रकारों  को सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए चर्च के फादर पाकी नाथन ने सबसे पहले ईश्वर को धन्यवाद दिया। और कहा के ईश्वर ही ऐसी शक्ति है जो सभी कार्य पूरे कराती है। गौर तलब है के। सरधना के कैथोलिक चर्च में प्रत्येक वर्ष के माह नवंबर के  दूसरे रविवार को माता मरियम का महोत्सव मनाया जाता है जिसमें लाखों लोग शामिल होते हैं  यह महोत्सव सैकड़ों वर्षों से सरधना चर्च में आयोजित होता रहा है। लेकिन अब इसका स्वरूप बदल गया और यह 1 दिन की जगह दो दिवसीय हो गया फादर ने बताया कि मेले से 1 दिन पूर्व मैं बहुत चिंतित था क्योंकि सुप्रीम कोर्ट द्वारा बाबरी मस्जिद  प्रकरण पर फैसला आया था मेले में लगभग 25% श्रद्धालु आ पहुंचे थे कोई अनहोनी ना हो इसको लेकर मैं बहुत अधिक तनाव में था और ईश्वर से सभी कुछ संपन्न होने की प्रार्थना कर रहा था। मेरी प्रार्थना  काम आई और मददगार के तौर पर पुलिस वह प्रशासनिक अधिकारियों ने सुरक्षा की जिम्मेदारी लेते हुए मेले को श्रद्धा के साथ संपन्न कराया जिसमें सरधना पुलिस और उप जिलाधिकारी अमित कुमार भारतीय का  बड़ा सहयोग रहा फादर ने सम्मान समारोह में उपस्थित दोनों लोगों का धन्यवाद अदा किया। और साथ ही बताया नगर पालिका परिषद द्वारा सफाई  लाइट वे ने कही व्यवस्थाओं को बखूबी संभाला जिसके लिए उन्होंने नगर पालिका प्रतिनिधि के तौर पर आए बड़े बाबू विपिन कुमार और मनोज कुमार का धन्यवाद अदा किया। इस अवसर पर बोलते हुए उप जिलाधिकारी अमित भारतीय ने  बताया के सुप्रीम कोर्ट का फैसला  आने के कारण पुलिस प्रशासन वह हमने पूर्ण तरह से व्यवस्था को बनाकर रखा हुआ था। लेकिन मेले के दिन ही यह फैसला होना हमारे लिए बहुत बड़ी चुनौती था। लेकिन हमने इस चुनौती का मुकाबला किया और पुलिस बल  लगाकर सकुशल मेले को संपन्न कराने में चर्च प्रशासन का सहयोग किया उप जिलाधिकारी ने कहा के नगर के बुद्धिजीवी वह सामाजिक लोगों ने भी मेले को संपन्न कराने में हमारा व प्रशासन का साथ  दिया। जिसके लिए हम उन सभी के आभारी हैं। इस अवसर पर चर्च प्रशासन की ओर से सभी का आभार व्यक्त  करते हुए सभी का सम्मान किया गया।विशेष तौर पर सभी पत्रकारों को सम्मानित करते हुए फादर ने बताया कि प्रत्येक वर्ष मेले के समय पर सभी पत्रकार अच्छी कवरेज देकर दूर-दूर तक महोत्सव की खबर पहुंचाते हैं। इस मौके पर सरधना, व्यापार मंडल केअध्यक्ष पंकज जैन, समाजसेवी सूर्य देव त्यागी, समाजसेवी ठाकुर सतीश सिंह, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष असद ग़ालिब, एडवोकेट मलखान सैनी पूर्व  विधायक पुत्र  समर कुरैशी, नगर पालिका अध्यक्ष  पुत्र शावेज अंसारी, के साथ-साथ फादर सचिन बाबू,फादर मैथ्यू, फादर  आलबन, फादर प्रज्वल, फादर मैथ्यू, तथा सेंट जोसेफ इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य सिस्टर मीना नायडू विशेष तौर पर मौजूद रहे।


अहमद हुसैन
True story


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच