मनुवादी विचारधारा की अधिकारी को नहीं करेंगे बर्दाश्त,सुभाष चांवरिया
अहमद हुसैन
अपनी मांगों के समर्थन में पूर्व तय कार्यक्रम के अनुसार आज अखिल भारतीय मजदूर कांग्रेस के बैनर तले पहुंचे सफाई कर्मचारियों ने
धरना प्रदर्शन करते हुए अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। तथा समस्याओं के समाधान की मांग की। प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे संगठन के जिला अध्यक्ष सुभाष चांवरिया ने कहा कि पालिका अध्यक्ष के द्वारा पूर्व में हुए लिखित समझौते के बाद भी सफाई कर्मचारियों की मांगों को पूरा नहीं किया जा रहा है और सफाई कर्मियों का लगातार शारीरिक मानसिक व आर्थिक शोषण किया जा रहा है। जिससे संगठन व कर्मचारियों में भारी रोष व्याप्त है। बताया गया कि निरीक्षण के नाम पर रोजाना सफाई कर्मचारियों को नोटिस देकर पूरे दिन का वेतन काटा जा रहा है। सफाई कर्मचारियों से रोजाना दुर्व्यवहार की शिकायत भी संगठन को प्राप्त हो रही है। बाल्मीकि समाज के सफाई कर्मचारियों से आए दिन अभद्र भाषा प्रयोग कर अपमानित किया जा रहा है। अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के बैनर तले सौंपे गए ज्ञापन में समस्याओं के समाधान की मांग की गई। ज्ञापन में कहा गया की अधिशासी अधिकारी दलित अधिकारी होते हुए भी दलितों की बात पर ध्यान नहीं दे रही बल्कि उनका शोषण करने पर तुली हुई हैं।साथी ज्ञापन में मांगी गई मांगों के 1 सप्ताह में पूरा ना होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष, सुगन चंद, महिपाल बाल्मीकि, सोनवीर सिंह टांक, मोहनवीर सिंह टांक, गौतम सिंह, विक्की पारचा अमित चौटाला, जयप्रकाश बृजपाल सत्येंद्र, निखिल, सुनीता, अमृता, सोनम, सरस्वती ,आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।
अहमद हुसैन
True story