मेडिकल कालेज में आज व कल में लेगेगा स्वास्थ्य मेला   ० मरीजों की जांच के लिये बनाये गये  १० काउन्टर  

संजय वर्मा/
मेरठ।चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग व सीएमओ के संयुक्त तत्वावधान में लाला लाजपत राय मेडिकल कालेज में दो दिवसीय स्वास्थ्य मेलेे का आयोजन आज व कल  किया जा रहा है। स्वाथ्स्य मेले में चिकित्सकों की देखरेख में विभिन्न बीमारियों की नि.शुल्क जांच व उपचार किया जाएगा। मेले में आने वाले  मरीजों के उपचार के लिये १० काउन्टर बनाये गये है।
 मुख्य चिकित्साधिकारी डा राजकुमार ने बताया आज व कल मेडिकल में लगने वाले स्वास्थ्य मेले की तैयारी पूरी कर ली गयी है।दो दिन चलने वाले मेले में में मरीजों की नि:शुल्क पर्रामश देने के साथ-साथ दिल की जांच, ईसीजी, पैथौलॉज जांच जिसमें मूत्र ,शुगर, ब्लड शुगर गले , एचआईवी जांच के साथ  गर्भवती महिलाओं की जांच पडताल  की जाएगी। महिला एव बाल  विशेषज्ञों द्वारा पर्रामश दिया जाएगा। उन्हेांने बताया मेले के दौरान रक्त दान शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिससे ऐसे लोगों की जिंदगी का बचाया जा सके। जिन्हें खून की आवश्यकता होती है। उन्होनें बताया मेले का सफल बनाने के लिये १० काउन्टर बनाये गये है। जिन पर चिकित्सकों व कर्मचारियों की डयूटी लगायी गयी है।मेले का शुभांरभ सांसद राजेन्द्र अग्रवाल द्वारा किया जाएगा।
 इनकी दो गयी जिम्मेदारी
पूछताछ काउन्टर नम्बर एक व दो  पर डा सुधीर गुप्ता,मात् स्वास्थ काउन्टर नम्बर दो पर डा स्वेता चौहान, डा सारिका ,बाल  स्वास्थ्य काउन्टर की जिम्मेदारी डा महेश चन्द्रा, किशोर-किशोरी स्वास्थ्य  प्लस मनोरोग की जिम्मेदारी डा एसपी सिंह, परिवार नियोजन काउन्टर की जिम्मेदारी डा सुनीता चौहान,प्रतिरक्षण नियमित  टीकाकरण की जिम्मेदारी बब्बन शुक्ला को दी गयी है। कुष्ठ  व क्षय रोग की जिम्मेदारी  डा प्रवीन गौतम , डा एमएस फौजदार को  दी गयी है। वैक्टर जनित रोग की जिम्म्ेादारी  सत्य प्रकाश व डा रजत को दी गयी है। पोषण सबंधी परामर्श की जिम्मेदारी डा अखलाक को दी गयी है। इसके अतिरिक्त अन्य चिकित्सकों व आशा व एएनएम  को भी डयूटी पर लगाया गया  है। 


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच