मेरठ व्यापार मंडल ने साकिब सईद को बनाया जिला मंत्री* *नवनियुक्त सभी पदाधिकारियों को दिलाई शपथ
मेरठ नगर में बॉमबे बाजार स्थित चेंबर ऑफ कॉमर्स में मेरठ व्यापार मंडल द्वारा एक शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया । जिसमें शाहपीर गेट निवासी साकिब सईद को जिला मंत्री पद पर नियुक्त किया गया । इसके अलावा कई और लोगों को भी संगठन में शामिल किया गया । मेरठ व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सरदार जीतू सिंह नागपाल ने नवनियुक्त सभी पदाधिकारियों व संगठन में शामिल हुए लोगों को शपथ ग्रहण कराई । इस दौरान बड़ी संख्या में व्यापारियों को जोड़ा गया । संगठन के जिला अध्यक्ष जीतू नागपाल ने कहा कि व्यापारियों की लड़ाई जोर-शोर से लड़ी जाएगी हमारा संगठन 24 घंटे व्यापारियों के हितों के लिए उनकी समस्या का समाधान करने के लिए तत्पर है। कोई भी व्यापारी अपने आप को अकेला न समझे उसका किसी भी रूप में उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा । कार्यक्रम की अध्यक्षता पंडित माया प्रकाश ने की तथा संचालन संगठन प्रवक्ता पंडित तरुण शर्मा ने किया । मंच पर मौजूद मनीष जॉनसन ने आपसी सद्भावना बनाए रखने की अपील की । पूर्व विधायक पंडित जय नारायण शर्मा ने कहा कि आज कुछ राजनीतिक दल देश को धरातल पर धकेलने का प्रयास कर रहे हैं । आपसी भाईचारे को पलीता लगा कर सत्ता पर काबिज हो रहे है । यह संगठन सब को एक साथ लेकर चलने का काम करता है । संगठन हमेशा मजबूत बनाने के लिए हर संभव प्रयास करना है । ताकि भविष्य में यह संगठन इंसानियत के लिए काम करता रहे । संगठन के जिला महामंत्री व पूर्व पार्षद जगमोहन शाकाल ने जात पात और धर्म से ऊपर उठकर देशहित में इंसानियत के लिए काम करने के लिए लोगों को प्रेरित किया । उन्होंने कहा कि हमारा देश एक गुलदस्ता की तरह है जिसमें विभिन्न रंग के फूल है लेकिन कुछ लोग इस गुलदस्ते को बर्बाद करने का प्रयास कर रहे है हमें उनके इरादों को एक साथ रहकर कुचलना होगा । हाजी शकील कुरैशी ने सभी अतिथियों का धन्यवाद किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सीआईडी क्राइम ब्रांच से कपिल ने भी अपने विचार व्यक्त किए और लोगों को भाईचारा मजबूत कर देश को बचाने का आह्वान किया । कार्यक्रम में जिलाकोषाध्यक्ष प्रमित जॉनसन जिला सलाहकार पंडित अरुण शर्मा जिला मीडिया प्रभारी अनुरोध चौहान जिला उपाध्यक्ष जीशान अहमद युवा जिला सचिव कुशान गोयल महानगर उपाध्यक्ष विकास चौधरी महानगर प्रभारी शिवम वर्मा दक्षिण क्षेत्र के अध्यक्ष अभिनव गुप्ता महानगर उपाध्यक्ष यश गुप्ता दक्षिण क्षेत्र अध्यक्ष फुरकान अली जिला उपाध्यक्ष अख्तर अली महानगर अध्यक्ष जुई त्यागी शोएब अंसारी निसार अहमद प्रशांत कौशिक तबरेज अली आरिफ शैंकी आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।,,,,,,,
अहमद हुसैन
True story