संत जेवियर वर्ल्ड स्कूल के बच्चों ने की मस्ती


नन्हे मुन्ने मासूमों के चेहरे पर छुट्टी का नाम सुनते ही खुशी दौड़ जाती है। बड़ी ही बेसब्री के साथ स्कूली बच्चे संडे का इंतजार करते हैं ताकि वे फुल मस्ती कर सके। लेकिन आज शनिवार को भी सेंट जेवियर वर्ल्ड स्कूल के बच्चों ने पिकनिक में मस्ती की। स्कूल से पिकनिक स्थल की तरफ जाते हुए बच्चों के चेहरे पर मुस्कान देखने लायक बन रही थी।
सरधना नगर के कालन्द रोड स्थित सेंट जेवियर वर्ल्ड स्कूल के बच्चों का पिकनिक टूर मेरठ के गांधी बाग में पहुंचा। तो नन्हे मुन्ने बच्चे अपनी अध्यापिकाओं के साथ मस्ती में सराबोर हो गए जहां बच्चों ने कैंट एरिया व गांधी बाग की जानकारी करने के साथ जमकर मस्ती की। विद्यालय की ओर से आयोजित पिकनिक पर गए बच्चों ने गांधी बाग में तरह तरह के फूलों का आनंद लिया बच्चों ने अलग-अलग तरह के पक्षी देखें सबसे ज्यादा मजा बच्चों को शुतुरमुर्ग देखने में आया। बच्चों ने स्लाइडिंग की उसके बाद बच्चों ने अपना अपना टिफिन शेयर किया। बच्चों ने अलग-अलग जगह पर सेल्फी ली तथा अध्यापकों के साथ भी फोटो खिंचवाए बच्चों ने तालियां बजाकर तथा गाना गाकर अपनी मस्ती का इजहार किया। विद्यालय की तरफ से बच्चों को चिप्स चॉकलेट बिस्किट  टॉफी तथा फ्रूटी वितरित की गई। बच्चों की मस्ती उनके चेहरे पर अलग झलक रही थी। बच्चों के अध्यापिकाओं आरजू, अनीता, रूबी,एकता,प्रियंका, पूनम तोमर, क्षमता,नीतू, नेहा, इकरा,  राहुल, तथा पूनम राणा, ने भी बच्चे बनकर अपने बचपन की यादें ताजा की। प्रधानाचार्य रितु सखुजा ने बच्चों के वापस आने पर उनसे उनका अनुभव पूछा तो बच्चों ने बहुत खुश हो कर बताया कि उन्होंने वहां कितनी मस्ती की। पिकनिक मनाने के लिए टूर पर जाने का विशेष इंतजाम अंजलि सोम,वसीम अहमद, अश्वनी कुमार ,आदि ने किया।


अहमद हुसैन
True story


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच