सरधना के केके पब्लिक स्कूल का सर गर्व से हुआ ऊंचा


 हजारों साल नरगिस अपनी  बेनूरी  पर  रोती  है। 
बड़ी मुश्किल से होता है चमन में  दीदावर पैदा
 जी हां  तहसील सरधना का अग्रणी  पब्लिक स्कूल के अध्यापक तथा छात्र-छात्राएं उस वक्त खुशी से झूम उठे जब उन्हीं के  स्कूल से शिक्षा ग्रहण करने  वाला अनुज तालियां विश्व विख्यात होकर उनके बीच पहुंचा। साउथ कोरिया में हुए विश्व बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप 2019 का विश्व खिताब जीतकर आए  गांव छुर  निवासी अनुज तालिबान के सम्मान में लश्कर गंज स्थित केके पब्लिक स्कूल में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया। इस सम्मान समारोह में प्रत्येक छात्र-छात्रा व समस्त स्टाफ अपने आप मैं गौरव  की अनुभूति कर रहा था। सम्मान समारोह के इस अवसर पर सर्वप्रथम स्कूल प्रबंधक सुशील कुमार, संजीव कुमार , व प्रधानाचार्य विकास जैरथ ने अनुजको शॉल उड़ाकर उनको सम्मान दिया। तदुपरांत स्कूल के प्रबंधक सुशील कुमार ने बताया के तहसील सरधना के गांव छुर निवासी अनुज कालिया ने यह विश्व खिताब जीतकर देश के साथ साथ गांव तथा क्षेत्र और स्कूल का नाम रोशन किया है उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष भी यह किताब उन्होंने जीता था। 2010 मैं केके पब्लिक स्कूल से शिक्षा पूर्ण कर आर्मी में अपनी सर्विस शुरू की थी। बच्चों के बीच पहुंचे अनुज तालियान ने बच्चों को नसीहत देते हुए कहा कि जीवन में अनुशासन मुख्य चीज है। क्योंकि जहां शिक्षा और खेल साथ साथ चलते हैं वहां अनुशासन भी बहुत जरूरी है। छात्र छात्राओं ने विश्व विख्यात हुए अपने स्कूल के पूर्व छात्र से कैरियर संबंधी प्रश्न पूछे अनुज तालियान ने छात्र-छात्राओं के सभी प्रश्नों के उत्तर दिए। तथा उनको भविष्य में सफल होने का मंत्र भी दिया।उन्होंने कहा कि सिर्फ मेहनत और अनुशासन से ही जीवन में आगे बढ़ सकते हैं। सम्मान समारोह के इस अवसर पर कॉलेज का समस्त स्टाफ मौजूद रहा.


अहमद हुसैन
True story


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच