तेज गति कार से स्टंट दिखाते हुए कार पेड़ से टकरा गई,जिसमें बैठे कार सवार चारों युवक गंभीर रूप से घायल

मंसूरपुर-तेज गति कार से स्टंट दिखाते हुए कार पेड़ से टकरा गई।जिसमें बैठे कार सवार चारों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।हाईवे एंबुलेंस तथा पुलिस की मदद से चारों को अलग अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव सूजडू मुजफ्फरनगर निवासी समीर पुत्र शाबिर,वसीम पुत्र शकील,सलमान पुत्र शेर अली व मनव्वर शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव बसधाडा में अपनी  स्विफ्ट गाड़ी में सवार होकर शादी में गए थे।जब वह वापस अपने गांव जा रहे थे तो काफी तेज गति से इन्होंने गाड़ी चलाई और शाहपुर मंसूरपुर मार्ग पर स्टंट दिखाने लगे।सोहजनी चौकी के समीप जब यह पहुंचे तो अचानक कार एक पेड़ से टकराई। फिर उछल कर दूसरे पेड़ में जा लगी।जिससे गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।चौकी पर तैनात कांस्टेबलों तथा एसआई ने राहगीरों की मदद से चारों को खींचकर गाड़ी से बाहर निकाला और हाईवे एंबुलेंस की मदद से समीर  तथा वसीम को बेगराजपुर मेडिकल में भर्ती कराया।जबकि सलमान तथा मुनव्वर को मुजफ्फरनगर जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच