थाना परिसर में शांति समिति की बैठक


               (अहमद हुसैन)


खुफिया तंत्र की रिपोर्ट के आधार पर  जुमे की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन हुआ अलर्ट। पूरे जिले में पुलिस की सख्त निगाहें। संवेदनशील जगहों पर विशेष नजर।अब तक कई जिलों में इंटरनेट सेवाओं पर असर। जनपद मेरठ में भी आज रात से हो सकती हैं इंटरनेट सेवाएं बंद। सरधना नगर पुलिस ने भी माहौल को भापकर बनाई रणनीति। नगर के साथ साथ असामाजिक तत्वों पर रखेगी निगाहें। माहौल खराब करने वाले लोगों को नहीं जाएगा बख्शा। होगी सख्त कार्यवाही। भेजे जाएंगे जेल। सरधना थाना परिसर में पुलिस प्रशासन की ओर से शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें नगर के जिम्मेदार लोगों को अपने-अपने क्षेत्रों में शांति बनाए रखने के लिए कहा गया। तथा नगर की सभी मस्जिदों के इमाम को बुलाकर उनसे भी शांति बनाए रखने में सहयोग की अपील की गई। एसडीएम अमित भारतीय ने  शांति समिति के जिम्मेदार  लोगों के साथ साथ सभी लोगों से अपील की। कि वे अफवाहों पर ध्यान ना दें। पुलिस क्षेत्राधिकारी पंकज सिंह ने  कहां कि पुलिस की उन सभी असामाजिक तत्वों पर नजर है जो नगर का माहौल बिगाड़ने की कोशिश करेंगे।किसी भी हाल में उनके साथ नरमी नहीं बरती जाएगी तथा किसी भी कीमत पर माहौल को खराब नहीं होने दिया जाएगा।इस अवसर पर व्यापार मंडल अध्यक्ष रविंद्र चौधरी शिक्षक नेता दीपक शर्मा, समर कुरैशी, मंगू प्रधान, ललित गुप्ता पालिका अध्यक्ष निजाम कुरेशी आदि मौजूद रहे


अहमद हुसैन
True story


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच