विद्युत कार्यालय सहायक संघ संगठन की बैठक अर्बन सर्किल गेस्ट हाउस मुजफ्फरनगर में आयोजित हुई

मुजफ्फरनगर।  विद्युत कार्यालय सहायक संघ संगठन उत्तर प्रदेश की एक बैठक अर्बन सर्किल गेस्ट हाउस मुजफ्फरनगर में आयोजित की गई जिसमें संगठन की केंद्रीय कार्यकारिणी के केंद्रीय उपाध्यक्ष श्री केंद्र योगेन्द्र लाखा संगठन मंत्री श्री गौरव शर्मा एवं कार्यालय मंत्री श्री विवेक सक्सेना प्रदेश भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत उपस्थित रहे।बैठक मे विद्युत कार्यालय सहायक संवर्ग की विभिन्न ज्वलंत समस्याओं के संबंध में सभी ने अपने विचार रखे तथा  प्रबंधन द्वारा विद्युत कर्मियों की वेतन विसंगति दूर न किए जाने ,नव नियुक्त कर्मचारियों की सी.पी.एफ. स्लिप निर्गत न किए जाने, साप्ताहिक अवकाश की छुट्टियों को निरस्त किए जाने ,विद्युत कर्मियों को दी जाने वाली एल.एम.वी.10 सुविधा समाप्त किए जाने तथा 4200 ग्रेड पे की मांग न मानने व  विद्युत कर्मियों का वेतन समय पर निर्गत न किए जाने पर संगठन के सभी सदस्यों द्वारा रोष व्यक्त किया गया तथा प्रबंधन द्वारा वेतन विसंगति दूर न किए जाने तथा प्रबंधन के नकारात्मक रवैये के विरुद्व न्यायालय में वाद दायर करने पर सहमति जताई गई ।बैठक मे पश्चिमाञ्चल विद्युत कमिटी के पश्चिमाञ्चल अध्यक्ष श्री प्रतीक डोगरा ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री हरिओम शर्मा ,पश्चिमाञ्चल संगठन मंत्री श्री के पी यादव ने भी मीटिंग में हिस्सा लिया ।मीटिंग में केंद्रीय नेतृत्व ने  मुजफ्फरनगर की जिला कार्यकारिणी का भी गठन कर किया ।जिसमें जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों में जिलाअध्यक्ष श्री दिनेश कुमार गौतम ,संरक्षक श्री नरेश त्यागी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री राकेश कुमार, उपाध्यक्ष श्री विमल दीक्षित, महासचिव सौरभ पाठक, जिला सचिव भारत सिंगल ,संयुक्त सचिव श्री विजयपाल, सहायक सचिव विजय वर्मा ,संगठन सचिव श्री विशाल एवं श्री रविकांत गर्ग, कार्यालय सचिव श्री संदीप कश्यप ,कोषाध्यक्ष सुशील कुमार एवं ब्रह्म स्वरूप और प्रचार सचिव श्री सुरेन्द्र गौड़ एवं श्री सतीश को जिला कार्यकारिणी में रखा गया।


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच