विश्व एड्स दिवस की संध्या  पर कार्यक्रम का आयोजन ,एड्स के प्रति किया छात्रओं को जागरूक

सरधना। श्री मल्हू सिंह आर्य कन्या इंटर कालिज मटौर व नीरा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधन  में विश्व एड्स दिवस की पूर्व संध्या पर एड्स के प्रति जागरूकता फैलाने के लिये कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती मिथलेश राणा ने की। जागरूकता कार्यक्रम के  तहत   रंगोली पोस्टर व स्लोगन लिखकर छात्राओं ने इस असाध्य रोग के प्रति छात्राओं के साथ ही अन्य लोगो  को जागरूकता का संदेश दिया। मिथलेश राणा  ने छात्राओं को संबोधित करते हुए एचआईवी संक्रमित लोगों के प्रति सहानुभूति दृष्टिकोण अपनाने की आवश्यकता पर जोर दिया। और इस रोग से बचाव के उपायों पर विस्तार से प्रकाश डाला।इस के अलावा कॉलिज की छात्राओं द्वारा रंगोली प्रतियोगिताके साथ साथ अन्य आयोजन जैसे पोस्टर, स्लोगन,आदि। कु पूजा  हिमांशी  हर्षिता दीप्ति  स्लोगन प्रतियोगिता में काजल,  इलमा, लायबा सैफी, व पोस्टर प्रतियोगिता में निशु शिवानी, रिया,  तनु, निकिता, वंशिका,  को परूस्कृत किया गया। निर्णायक मंडल कॉलिजअध्यापिकाओं में श्रीमती सुधा अस्थाना, श्रीमती रचना, व नीतू सिंह रही,कार्यक्रम के अंत में कॉलिज प्रधानचार्य डॉ नीरा तोमर ने सभी का आभार व्यक्त किया।


अहमद हुसैन
True story


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच