अपना पति बता युवक पर लगाया दूसरी शादी करने का आरोप
(अहमद हुसैन)
अपने पति पर दूसरी शादी करने का आरोप लगा युवती पहुंची थाना। पुलिस से लगाई कार्यवाही करने की गुहार। मामला जनपद सहारनपुर के देवबंद के गांव रंखंडी से जुड़ा हुआ है जहाँ की महिला ने सरधना थाने पहुंचकर पुलिस से बताया के 10 वर्ष पूर्व मेरा प्रेम प्रसंग थाना सरधना के गांव कुशावली के रहने वाले युवक से जो रिश्ते में मेरे मामा का पुत्र भी है के साथ हो गया था जिसके चलते मैंने उससे कोर्ट मैरिज कर ली जिसका मेरे परिवार को पता नहीं था। मेरा पति मेरे घर आता जाता रहता था परंतु अब कुशावली निवासी युवक दूसरी शादी करने की तैयारी कर रहा है जिसको रोका जाना आवश्यक है थाना प्रभारी उपेंद्र मलिक ने बताया के यह युवती गांव कुशावली के रहने वाले अपने रिश्तेदार युवक से शादी होने की बात कह रही है। परंतु इसके पास किसी भी तरह का कोई साक्ष्य शादी का नहीं है। इस संबंध में गांव के लोगों से जानकारी ले कर जांच की जाएगी। जो भी सही मामला होगा उस पर ही कार्य किया जाएगा। बगैर जांच के कुछ भी कहना सही नहीं है,,।
अहमद हुसैन
True स्टोरी