अपनी हरकतों से बाज आए पाकिस्तान। नहीं तो भुगतना पड़ेगा अंजाम:मिलन सोम

 


                      अहमद हुसैन


जब किसी की धार्मिक आस्थाओं  को ठेस पहुंचाने की कोशिश की जाए तो वह किसी भी हद तक जाकर अपने धर्म की रक्षा करने से नहीं चूकता। आज हिंदुस्तान में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में पाकिस्तान में  ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हुए हमले को लेकर गुस्सा और रोष देखा जा रहा है जिसको लेकर आज  विश्व हिंदू परिषद व  बजरंग दल  के गुस्साए सैकड़ों कार्यकर्ता सरधना की सड़कों पर उतर आए और जमकर पाकिस्तानी करतूत पर अपने गुस्से का इजहार किया।आज
 सरधना में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान में श्री गुरुद्वारा न नकाना साहब पर हुई पत्थरबाजी पर विरोध दर्ज कराते हुए मंडी समिति मैदान से जुलूस निकाला जिसमें पकिस्तान के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। जुलूस नारे बाजी करता हुआ देवी मंदिर चौराहे पर पहुंचा जहाँ पाकिस्तान का पुतला दहन किया गया। 
इस अवसर पर बजरंगदल विभाग संयोजन मिलन सिंह सोम, जिला संयोजक बजरंग दल, मनु त्यागी, नगर संयोजक बजरंग दल अमित चौधरी, खंड संयोजक बजरंग दल अनुज सोम, नगर प्रखंड सुरक्षा प्रमुख बजरंग दल आशीष त्यागी, ग्राम प्रधान छबड़िया, ज्ञानेंद्र सिंह, छबड़िया गुरुद्वारा ज्ञानी मदन पाल, सरदार मदन सिंह, व्यापार मंडल के सरदार सुखबीर सिंह पनेसर, मंगू प्रधान, सांसद प्रतिनिधि नीरज जैन, आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।
अहमद हुसैन
True story


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच