अपनी ओछी हरकतों से बाज आए पाकिस्तान:संजय चौधरी


            (अहमद हुसैन)  
 
पंजाबी जाट, समाज से जुड़े युवाओं ने फूंका पाकिस्तान का पुतला। पाकिस्तान के ननकाना में  गुरुद्वारे पर हुए हमले पर जताया गुुस्सा,युवा रालोद नेता संजय चौधरी के नेतृत्व में सिख समाज के युवा छबड़िया गाँव के गुरुद्वारे  एकत्रित हुए। तथा  पाकिस्तानका पुतला फूंका गुस्साए युवकों के बीच युवा रलोद नेता संजय चौधरी ने कहा की पाकिस्तान के ननकाना साहिबगुरद्वारे पर हुए हमले की घोर निंदा करते है। सिख धर्म सभी धर्मों का सम्मान करता है। बड़े ही शर्म की बात है कि पाकिस्तान मैं भीड़ ने नानक साहिब पर हमला कर उनका नाम गुलाम अली मुस्तफा रखने की बात कही जो कि बर्दाश्त के बाहर है। कल पेशावर में एक सिख युवक की हत्या का मामला भी सामने आया है। जो पाकिस्तानी सरकार की ओछी हरकत है  केंद्र सरकार को इसमे तुरंत एक्शन लेना चाहिए व इसमे एक सर्वदलीय संसदीय दल वहा जाँच करने के लिए भेजना चाहिए और पाकिस्तान से बात करके इस पर ठोस कारवाही करनी चाहिए। ताकि धार्मिक आस्थाओं पर हमला करने वाले पाकिस्तान को बड़ा सबक मिले
इस दौरान पाकिस्तान का पुतला भी फूंका गया और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाये।
इस अवसर पर मदनपाल सिंह, जगबीर सिंह, शुभाष, सुदेश, रविन्द्र, सरदार सतविंदर सिंह, महिपाल, सरदार परविंदर सिंह, रोबिन, अमित, जरनैल, अंकुश, राहुल, सत्यम मोहित गौरव रिशभ नितिन जितेंद्र रोहित हितेश गुलविंदर गुरजीत आदित्य विनोद आदि मौजूद रहे।
अहमद हुसैन
True story


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच