अवैध निर्माण कर्ताओं पर चला पुलिस का चाबुक
(अहमद हुसैन)
सरधना के कालन्द चुंगी पर हो रहे अवैध निर्माण की सूचना पर पहुंची पुलिस ने रुकवाया काम। जानकारी के अनुसार कालनसरधना के कालन्द चुंगी पर नगर पालिका की जगह पर बनी पुरानी दुकानों को खुर्दपुर कर पालिका के कब्जे की जमीन पर निर्माण कराए जाने की सूचना पर सोमवार को अधिशासी अधिकारी अमिता वरुण के आदेश पर पालिका कर्मियों ने मौके पर जाकर नपाई का काम कराया तो वह जमीन नगर पालिका के अंतर्गत आने वाले नजूल की निकली जिस को लेकर पालिका प्रशासन ने तुरंत काम को रुकवाते हुए अवैध निर्माण कर्ताओं से उसके कागज दिखाने को कहा परंतु है कोई साक्ष्य नहीं दिखा सके आज पालिका को फिर सूचना मिली कि आज फिर उसी जमीन पर निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। जिसको लेकर पुलिस ने मौके पर पहुंची। तथा काम को रुकवाया जबकि उस जगह पर निर्माण करा रहे लोगों का कहना है कि यह जमीन पालिका की नहीं बल्कि उनकी अपनी खरीदी हुई है। परंतु वह मौके पर कोई साक्ष्य प्रस्तुत नहीं कर सकें। जिस पर पुलिस ने दोबारा काम करने की दशा में सख्त कार्यवाही करने की चेतावनी दी है,।
अहमद हुसैन
True story