बदमाशों के हौसले बुलंद,जंगल में आधा दर्जन नलकूपों को बनाया निशाना

 


               अहमद हुसैन


 बीती रात चोरों ने कस्बा मुल्हेड़ा में, एक घर सहित आधा दर्जन नलकूपों को निशाना बनाते हुए हजारों का सामान चोरी कर लिया है । चोरी की वारदात का पता सुबह होने पर चला पीड़ित किसानों ने मुल्हेड़ा पुलिस चौकी पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है ।
 जानकारी के अनुसार बीती रात चोरों ने गांव पिठलोकर के जंगल में इदरीश पुत्र नवाब, हाजी अंसार पुत्र नजीर अली, शब्बीर पुत्र कासिम, जुल्फिकार, पुत्र इसाक अली, जाकिर पुत्र जाहिद के नलकूपों को निशाना बनाया। और वहां के ताले तोड़कर सभी नलकूपों से स्टार्टर ऑपरेटर केबिल आदि सामान चोरी कर ले गए। इसके अलावा गांव के छोर पर बने मौसम पुत्र वकील के मकान को भी चोरों ने खंगाल डाला जहां से इनवर्टर बैटरी, आदि कीमती सामान चोरी कर लिया गया । चोरी की वारदात का पता दिन निकलने पर उस वक्त चला जब किसान अपने खेतों पर काम करने के लिए गए और नलकूपों के ताले टूटे देखे । जिसके बाद किसानों ने  पुलिस चौकी पहुंचकर अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की ।, थाना प्रभारी उपेंद्र मलिक में बताया ग्रामीणों की तहरीर लेकर  मामले की जांच शुरू करा दी गई है तथा जल्दी ही वारदात का खुलासा करने का प्रयास किया जाएगा.


अहमद हुसैन
True story


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच