एशियाई स्केटिंग प्रतियोगिता में दीपांशु वशिष्ठ ने जीता मेडल
अहमद हुसैन
आज सरधना के गांधीनगर में परशुराम एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी की ओर से एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें भारत में 16 देशों के बीच हुई स्केटिंग प्रतियोगिता में सिल्वर जीतकर आए दीपांशु वशिष्ठ का सोसाइटी के सभी सदस्यों की ओर से स्वागत किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए सोसायटी के जिला अध्यक्ष विजय वशिष्ट ने कहा कि। आज हमारे शहर का नाम रोशन करने वाले इस बालक को आशीर्वाद के रूप में हम सभी इस के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। दीपांशु वशिष्ठ ने सैकड़ों प्रतियोगियों को हराकर यह मेडल जीता है जिसके कारण हमारे कस्बे का ही नहीं बल्कि क्षेत्र और प्रदेश का नाम रोशन हुआ है। दीपांशु के पिता सरधना नगर पालिका परिषद कार्यालय में वरिष्ठ बाबू के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने बताया दीपांशु बचपन से ही स्केटिंग में रुचि रखता था स्केटिंग के साथ साथ दीपांशु पढ़ाई पर भी खास फोकस रखता है। इस अवसर पर बैठक में मौजूद सोसायटी के संरक्षक चंद्र किरण शर्मा, मनोज शर्मा, विनय पंडित,सोनू वर्मा, सोनू त्यागी,अमित वर्मा ,व टोनी, आदि ने अंशु वशिष्ट को अपना आशीर्वाद दिया।
अहमद हुसैन
True story