गुप्त दान और निस्वार्थ सेवा   सबसे बड़ा धर्म:नीरा तोमर


(अहमद हुसैन)


 नीरा फाउंडेशन द्वारा दौराला के आर्य समाज मैं आयोजित एक कार्यक्रम के अंतर्गत आओ हाथ बढ़ाएं  हम..कार्यक्रम का आयोजन किया गया .जिसमें जरूरतमंदो  को उनकी आवश्यकता के अनुसार कंबल, गद्दे,शॉल गर्म कपडे जूते स्टेशनरी व खाद्य सामग्री आदि वितरित की । कार्यक्रम की अध्यक्षता आर्यसमाज  अध्यक्ष राजपाल सिंह  ने  की  फाउंडेशन की अध्यक्ष डॉ नीरा तोमर ने कहा  कि हम सबको मिलकर लोगों की मदद करने लिए काम करना चाहिए  जब हम दान की बात करते हैं तो इसमें एक तरह से अहसान करने की अनुभूति होती है। जबकि दान का अर्थ है एक हाथ दे तो दूसरे हाथ को पता ना चले लेकिन अब लोग दान करने  को समाज में ,नाम ऊंचा हो, के दृष्टिकोण से देखने लगे हैं अगर हम किसी की मदद करना चाहते हैं  तो मन से करें  ना की  प्रसिद्ध होने के लिए।  हम अगर किसी को कुछ दे रहे हैं  तो लेने वाले को  भी हीन भावना का शिकार ना होना पड़े। लिहाजा हमें मन से मदद करनी चाहिए इस से आपका मदद करने का मकसद भी पूरा हो जाएगा।
राजपाल सिंह आर्य ने कहा कि अगर हम सक्षम है दुसरो की मदद के लिये तो हमे अवश्य सहायता करनी चाहिये कभी कभी सक्षम व्यक्ति को भी सहायता की आवश्यकता पड़ जाती है । कार्यक्रम में श्रीमती रजनी श्रीमती सुधा अस्थाना श्रीमती निधि सक्सेना डॉ रजनी मोहन का आर्थिक सहयोग रहा ।  साथ ही जल प्रहरी के रूप में काम करने वाली बालिकाओं ने इस कार्यक्रम को सफल करने में अपना पूरा योगदान दिया ।,,


अहमद हुसैन
True story


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच