जमीन के जरा से टुकड़े के लिए मां के साथ मारपीट


(अहमद हुसैन)


प्रत्येक धर्म के धार्मिक ग्रंथों में जिस प्रकार माता-पिता के आदर का वर्णन किया गया है।उससे इस बात का सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है की संतान के लिए मां-बाप सर्वोपरि है परंतु इसे समय का चक्र कहें या नैतिक मूल्यों का समाप्त हो जाना या शिक्षा का  अभाव जरा जरा सी बात पर जरा से लालच में कलयुग की औलाद मां-बाप को सरे बाजार रुसवा कर रहे हैं ऐसी ही औलाद का एक मामला सरधना के मोहल्ला आजादनगर में देखने को मिला जहां पर मकान बंटवारे को लेकर बेटे ने मां के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी थाना पहुंची,घायल मां ने बेटे के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है । मोहल्ला आजादनगर निवासी अशरफ की पत्नी साबरा ने बताया कि उसका पुत्र आरिफ कुछ दिन पहले अपनी ससुराल गया था वापस आने पर मकान के बंटवारे की बात करने लगा।जब उसका विरोध किया तो उसने मेरे साथ मारपीट की और मुझे घायल कर दिया। पीड़ित  साबरा ने अपने पुत्र आरिफ के खिलाफ  थाने में तहरीर देते हुए कार्रवाई की  तथा दबंग पुत्र से अपनी जान बचाने की गुहार लगाई थाना प्रभारी उपेंद्र मलिक ने बताया कि महिला की तहरीर पर कार्यवाही करते हुए मारपीट करने वाले पुत्र पर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी,,।


अहमद हुसैन
True स्टोरी


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच