जनरेटर में लगी आग।बड़ा हादसा टला


                 अहमद हुसैन


बैंक जनरेटर में आग लगने से मचा हड़कंप ।बमुश्किल आग पर पाया काबू।बैंक में लगे अग्निशमन यंत्र में नहीं मिली गैस।पड़ोस में स्कूल से मंगा कर पाया आग पर काबू।मामला सरधना, के जिला सहकारी बैंक का है ।आज शाखा खुलने पर बिजली न होने के कारण जनरेटर चलाया गया  जनरेटर चलने की कुछ ही देर बाद उसने अचानक आग लग गई और धू-धू कर जनरेटर जल उठा अचानक लगी आग से बैंक करने में हड़कंप मच गया ग्राहक भी काउंटर छोड़ बैंक से बाहर भाग गए। जलती आग देखकर बैंक कर्मियों ने दीवार पर टंगे अग्निशमन यंत्र प्रयोग करना चाहा परंतु गैस ना होने से काम नहीं किया। सामने हीं के के पब्लिक स्कूल लगे कई अग्निशमन यंत्र मंगा कर और पानी इत्यादि डालकर आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि जनरेटर से मात्र 4 फुट की दूरी पर कैश अकाउंट में  रखी लाखों की नकदी तक नहीं पहुंच पाई। बैंक प्रबंधक सुनील मौर्य ने बताया के आज सुबह 10 बजे के लगभग काउंटर पर ग्राहक आने शुरू हुए थे तभी बैंक के अंदर ही रखें जनरेटर में आग लग गई हालांकि आग पर काबू पा लिया गया है।,


अहमद हुसैन
True story


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच