कार दुर्घटना में एक की मौत,तीन घायल                 

 


               (अहमद हुसैन..


सरधना के चौधरी चरण सिंह कांवड़ मार्ग पर सड़क हादसे में कार सवार एक युवक की मौत हो गई तीन गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा मृतक का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। सड़क हादसे में हुई मौत के बाद युवक के परिजनों में मातम का माहौल है। 
जानकारी के अनुसार दिल्ली के रोहिणी निवासी हितेंद्र पुत्र सुरेश चंद आशीष व उदित पुत्र कंवरपाल जतिन पुत्र सुरेंद्र आई 20 कार से मसूरी के लिए निकले थे कार सवारों ने शॉर्ट रास्ता पकड़ते हुए मुरादनगर से चौधरी चरण सिंह कांवड़ मार्ग को अपनाया। चौधरी चरण सिंह कावट मार्ग पर जैसे ही कार सवार सरधना के निकट गांव मानपुरी के पास पहुंचे उसी समय अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई। रात में घटना लगभग डेढ़ बजे की है कार एक्सीडेंट की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल हितेंद्र आशीष उदित को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। बताया गया कि सड़क हादसे में जतिन 24 वर्ष पुत्र सुरेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों की जेब से निकले आईडी कार्ड के आधार पर उनके परिजनों को सूचना दी गई। जतिन की मौत की खबर सुनते ही उसके परिजनों में कोहराम मच गया। जिसके बाद उसके परिजन थाना सरधना पहुंचे और पीएम के बाद शव को अपने साथ ले गए। घायलों का उपचार मेरठ के अस्पताल में चल रहा है। ,,


अहमद हुसैन
True story


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच