कड़ी मेहनत से की जा सकती है लक्ष्य की प्राप्ति *रितु सखूजा,*


         *अहमद हुसैन*


कालन्द,रोड स्थित सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल में राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाई गई स्वामी विवेकानंद जयंती।
 इस अवसर पर विद्यालय में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। उसी सभा में छात्र-छात्राओं को स्वामी विवेकानंद से जुड़ी कथाएं तथा उनके जीवन संबंधी अनेकों बातें बताई गई।  छात्र छात्राओं ने स्वामी विवेकानंद के जीवन के तथ्य लेकर स्पीच बोली। छात्र छात्राओं से स्वामी विवेकानंद के जीवन पर प्रश्न भी पूछे गए। तदुपरांत छात्र छात्राओं ने गीतों के द्वारा स्वामी जी के जीवन पर प्रकाश डाला। हिंदी अध्यापिका प्रियंका वाधवा ने विवेकानंद जी से संबंधित  विशेष जानकारियां बच्चों को दी।सीनियर छात्र छात्राओं को टाटा क्लास के माध्यम सेस्वामी विवेकानंद द्वारा शिकागो में दी गई स्पीच दिखाई गई इस अवसर पर स्कूल प्रिंसिपल रितु सखूजा ने स्वामी विवेकानंद द्वारा कहे गए कथन ,,उठो जागो और बढ़ो, जब तक अपने लक्ष्य को प्राप्त ना कर लो,, की व्याख्या बताइ। और कहां कि प्रत्येक मनुष्य में लक्ष्य  प्राप्त करने का जज्बा होगा तभी मैं अपने लक्ष्य की प्राप्ति कर सकता है कार्यक्रम में अंजलि सोम, प्रियंका शर्मा, पूनम राणा, आदि के साथ-साथ अश्विनी, ,रिमशा, प्राची, रोनक, मुदस्सिर पूर्वी ,समृद्धि, रितिका ,आदि का सहयोग रहा,,,,


*अहमद हुसैन*
  True story


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच