महाराजा अग्रसैन द्धार के निकट मकर सक्रांति पर प्रसाद का हुआ वितरण
(अहमद हुसैन)
मकर सक्रांति के पावन पर्व पर वैश्य समाज के गणमान्य लोगों द्वारा बिनौली रोड के गुरुकुल शिरोमणि महाराजा अग्रसेन द्वार पर एकत्रित होकर इस पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इसी के साथ महाराजा अग्रसेन द्धार पर पूजन करते हुए महाराज श्री के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया। इसके पश्चात उपस्थित सभी लोगों द्वारा महाराजा अग्रसेन द्वार पर खिचड़ी के प्रसाद का वितरण किया गया। इस अवसर पर वैश्य समाज अध्यक्ष शैलेंद्र गुप्ता ने बताया
की इस वर्ष की मकर संक्रांति का विशेष महत्व है क्योंकि इस संवत्सर 2076 के राजा शनि और मंत्री सूर्य हैं, मकर सक्रांति अयन संक्रान्ति होने के कारण अति महत्वपूर्ण है।ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मकर संक्रांति के स्वामी सूर्य पुत्र शनि देव हैं। शनि के प्रकोप से मुक्ति पाने के लिए इस दिन की गई सूर्योपासना महा शुभ है। इस अवसर पर
उत्तम गुप्ता, सुशील गुप्ता, आशीष गुप्ता, विजय गुप्ता, सभासद पंकज टाली, लोकेश व्यापार मंडल अध्यक्ष चौधरी वीरेंद्र, मोंटी चौधरी, राम कुमार गुप्ता सुनील गोयल सुशील गुप्ता सुभाष अग्रवाल ललित गुप्ता अनुज बंसल मुकेश मित्तल शुभम मित्तल रक्षित गर्ग नवीन बंसल वीरेंद्र गर्ग अंकुर गर्ग अतुल गुप्ता मनोज नवीन गर्ग अंशुल गुप्ता नवीन गर्ग नीरज जैन डॉ अंकुर अग्रवाल आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।,,
अहमद हुसैन
True story