मिशन इंद्रधनुष-2 : मुज़फ्फरनगर में दो दिन में हुआ 1774 बच्चों का टीकाकरण

 


 


मुजफ्फरनगर (रविता)। मिशन इंद्रधनुष-2 के तहत किए जा रहे टीकाकरण अभियान के दूसरे चरण में जिले में दो दिन में निर्धारित लक्ष्य 3836 के सापेक्ष 1774 बच्चों का टीकाकरण किया गया।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. शरण सिंह ने बताया अभियान के तहत निर्धारित 3836 बच्चों में से अभी तक 1774 बच्चों का टीकाकरण किया जा चुका है। जबकि 656 निर्धारित गर्भवती में से 319 महिलाओं का टीकाकरण मंगलवार तक किया गया है। इस अभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरी तरह से जुटी हुई है। इस अभियान के तहत 5 टीमों का गठन किया गया है। जो चरथावल, पुरकाजी, मोरना, जानसठ,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र(सीएससी) में महिलाओं औऱ बच्चों का टीकाकरण करेंगी। इसके अलावा शहर और गांव में गली गली कैंप लगाकर टीकाकरण किया गया। साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम लोगों को बीमारियों के बारे में जागरुक भी कर रही है।  
 अभियान में दो तरह के बच्चों को शामिल किया गया है। पहला लेफ्ट आउट- जिन बच्चों को एक भी टीका नहीं लगा है। दूसरा ड्राप आउट- ऐसे बच्चे जिन्होंने एक दो टीके लगवाने के बाद बीच में अन्य टीके नहीं लगवाये। उन्होंने बताया अभियान का तीसरा राउंड फरवरी व चौथा राउंड मार्च में चलाया जाएगा। उन्होंने बताया बच्चों को डीपीटी, पोलियो, बीसीजी, पेंटा, एमआर (मीजल्स-रूबेला), रोटा वायरस और टीडी (टिटनेस-डिप्थीरिया) के टीके लगाए जा रहे हैं। वहीं गर्भवती महिलाओं को टीडी का टीका लगाया जा रहा है।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया अभियान के पहले दिन 6 जनवरी को 811 बच्चों और 145 महिलाओं का टीकाकरण किया गया। 7 जनवरी को 963 बच्चों और 174 महिलाओं का टीकाकरण किया गया। पहले  चरण के अंतर्गत चार ब्लाक में चलाए गये अभियान में अधिक टीकाकरण किया गया।


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच