नागरिकता संशोधन बिल का अर्थ नागरिकता लेना नहीं बल्कि देना :राजीव जैन


              Ahmad husain


सीएए और एनआरसी पर पूरे भारतवर्ष में हो रहे बवाल पर लोगों की गलतफहमियां दूर करने के लिए  सरधना नगर में 
आजभाजपाइयों ने नागरिकता संशोधन बिल के संबंध में लोगों को किया जागरूक।
  नागरिकता संशोधन अधिनियम सीएएए पर आलाकमान के आदेश अनुसार भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा नगर में जागरूकता अभियान चलाया गया । जिस को लेकर एक बैठक मोहल्ला आदर्श नगर में संजीव पंवार के आवास पर हुई । जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में मनोज शर्मा रहे । उन्होंने नागरिकता संशोधन के बिल के विषय पर प्रकाश डाला और बताया कि इस कानून में किसी भी नागरिक की नागरिकता छीनने का कोई प्रावधान नहीं है। बल्कि नागरिकता देने का है । उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि इस कानून के विषय में अधिक से अधिक जानकारी लोगों तक पहुंचाएं । इसके पश्चात दूसरी बैठक तहसील रोड स्थित सैनी धर्मशाला में संपन्न हुई जिसमें मंडल अध्यक्ष राजीव जैन।तथा  जितेंद्र विश्वकर्मा ने कहा कि सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाना बहुत बड़ा अपराध है। कुछ लोगों के बहकावे में आकर जिन लोगों ने यह जघन्य अपराध किया है उन्हें पकड़ कर उन पर कड़ी कार्यवाही  होनी चाहिए।उन्होंने किसी के बहकावे में ना आने की बात कही । उन्होंने कहा कि किसी के भी भ्रम में ना आए यह कानून किसी भी समुदाय के खिलाफ नहीं है । मंडल अध्यक्ष राजीव जैन ने भी अपने विचार रखते हुए बताया  नागरिक संशोधन बिल का अर्थ भारतीय नागरिकों से नागरिकता छीनना नहीं बल्कि नागरिकता देना है । इस अवसर पर संजीव,मुकुल चंदेल, आशीष, भरत,संकेत सिंह, दीपक अरोरा, रूपचंद्र वर्मा, मनोज मास्टर, बाबू राम सैनी, कपिल सैनी, विक्की सैनी, पवन कुमार,मंजीत सैनी, गौतम सैनी,संतराम सैनी, रोहिल जैन, आकाश जैन, विनोद कश्यप, शानू जैन, प्रिंस जैन, अंकुर ठाकुर, अक्षय गोयल, आदि उपस्थित रहे ।,,,,


अहमद हुसैन
True story


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच