नगर पालिका परिषद  की  ओर से लखनऊ पहुंचा प्रतिनिधिमंडल


(अहमद हुसैन)


 लखनऊ के लिए क्षेत्रीय नगर पर्यावरण अध्ययन केंद्र लखनऊ आवास और शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम मैं सरधना नगर पालिका परिषद की ओर से  5 सदस्य टीम ने हिस्सेदारी  
 की जिसमें लखनऊ पहुंचे प्रतिनिधिमंडल  को पहले दिन निर्देशक डॉ राजीव नारायण ने स्वच्छ भारत मिशन खुले में शौचालय मुक्त एजेंडे के बारे में बताते हुए कहां  के जिस भी परिवार के पास शौचालय नहीं है वह नगर पालिका में 31 मार्च तक आवेदन कर डूडा  के माध्यम से शौचालय का निर्माण करा सकते हैं। इसके साथ साथ प्रधानमंत्री सभी के लिए आवास योजना , जनशक्ति अभियान दीनदयाल अंत्योदय योजना, राष्ट्रीय आजीविका मिशन, के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम के दूसरे दिन कंपोस्ट प्लांट ,बायोगैस डाइजेस्टर प्लांट जिससे गोबर से गेस बनाई जाती है  दिखाई  तथा सभासदों के दायेतव के बारे में विस्तार से जानकारी दी । डॉ अलका सिंह उपनिदेशक, डॉक्टर अंजली मिश्रा संयुक्त निदेशक, डॉक्टर नसरुद्दीन सहायक निर्देशक ,श्री हिमांशु चंद्रा सहायक निदेशक, श्री अदनान आदि लोगों ने योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया तथा सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को अपनी-अपनी नगर पालिका में  चालू करवाने की कार्य योजना बताई। प्रतिनिधिमंडल ने  सरधना नगर मैं  हो रही विभिन्न समस्याओं के बारे में  अधिकारियों को अवगत कराया और प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बन रहे मकानों के बारे में आ रही समस्याओं के बारे में भी अवगत कराया, जिसके बाद उन्होंने संपूर्ण गाइड लाइन प्रधानमंत्री आवास योजना शौचालय निर्माण आदि की गाइडलाइन उपलब्ध कराई। प्रतिनिधिमंडल में सभासद युसूफ अंसारी  शाकिर अंसारी रईस उद्दीन उर्फ मुन्ना शावेज अंसारी और मोहम्मद दिलशाद शामिल।


अहमद हुसैन
True स्टोरी


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच