नगरपालिका के अधिकारी मस्त,व्यापारी पस्त

 


अहमद हुसैन


नगर की सड़क, पानी, सफाई एवं प्रत्येक व्यवस्था को देखने के लिए प्रशासनिक तौर पर नगरपालिका का जिम्मा होता है।लेकिन अजीब सी बात है सरधना नगर पालिका परिषद प्रशासन बार-बार ध्यान दिलाए जाने के बाद भी नगर क्षेत्र में पसरी कई समस्याओं की ओर ध्यान नहीं  दे रहा है।  किसी भी नगर की रीड की हड्डी कहे जाने वाले  व्यापारी बार-बार  नगर की समस्याओं को लेकर अधिशासी अधिकारी एवं एसडीएम को अवगत कराते हैं परंतु आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिलता। आश्वासन का समय पूरा होते ही फिर दोबारा उसी समस्या को लेकर अधिशासी अधिकारी के दरबार पहुंचना मानो व्यापारियों की मजबूरी बन गया है आज फिर पश्चिम उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के अधिकारियों ने अधिशासी अधिकारी अमिता वरुण से मिलकर वही पुरानी 6, सूत्रीय मांग पत्र को उनके सामने रखा। पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त व्यापार मंडल के अध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी ने बताया की नगर की जान कहे जाने वाली अशोक स्तंभ वाली सड़क जर्जर हालत में है तथा स्ट्रीट लाइटें भी अपना काम सही नहीं कर पा रही है। इसी के साथ सरधना में हर रोज टोल बचाकर गुजर रहे ओवरलोड ट्रकों और अन्य भारी वाहनों पर भी रोक लगाने की मांग रखी है। साथ ही बताया। कि नगर की टूटी फूटी सड़कों को और  निर्माणाधीन शौचालयों के रुके हुए कार्यों को अतिशीघ्र कराया जाए वर्षों से चली आ रही नगर के चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की मांग को फिर दोहराया गया। साथ ही भयंकर बीमारियों से बचाव के लिए नगर क्षेत्र में फागिंग मशीन द्वारा दवाई का छिड़काव कराए जाने की बात भी रखी जिस पर अधिशासी अधिकारी ने 10 दिन मैं समस्त कार्य कराए जाने का आश्वासन दिया वीरेंद्र चौधरी ने कहा कि अगर इस बार व्यापारियों की मांगे पूरी नहीं होती तो वह अशोक स्तंभ पर धरना  इकट्ठा होकर धरना प्रदर्शन करेंगे। बार-बार मिलने वाले आश्वासन से नगर का व्यापारी वर्ग तंग आ चुका है। बताते चलें  इससे पूर्व भी ,सरधना व्यापार मंडल,, तथा ,,संयुक्त व्यापार मंडल,,अधिकारी इसी तरह की मांगों को लेकर अधिशासी अधिकारी से मिल चुके हैं। लेकिन मामला जस का तस। आज का ज्ञापन देने वालों में पश्चिम उत्तर प्रदेश संयुक्त व्यापार मंडल के विधानसभा
 अध्यक्ष संजू त्यागी , महामंत्री ललित गुप्ता, कोषाध्यक्ष साजिद मलिक, जियाउर्रहमान एडवोकेट,हाजी जाहिद दीपक जैन,संजीव चौधरी, मेहराज अंसारी,कल्लू कुरैशी, रिषभ जैन,ब्रजमोहन शर्मा, सचिन चौधरी,मनमोहन त्यागी,हारून अंसारी, इस्लामुदीन मलिक, दीपक जैन, आदि मुख्य रूप से शामिल रहे ।,,


अहमद हुसैन
True stori


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच