नरेंद्र मोदी कभी कारसेवक नहीं रहे। अयोध्या गए नहीं। कोई आंदोलन नहीं किया, फिर राम मंदिर में उन्हें क्यों????


मेरठ। 
 अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के अध्यक्ष हिन्दूवादी नेता डा प्रवीण तोगडय़िा ने सीएए और एनआरसी को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला है। मेरठ के कैंट क्षेत्र स्थित शुभम अस्पताल में आयोजित प्रेस वार्ता में दावा किया कि असोम में एनआरसी लागू करने की प्रक्रिया से 45 लाख बांग्लादेशी अब भारतीय बन गए जबकि 15 लाख भारतीय विदेशी बन गए। इस बात पर छह सितंबर को असोम में प्रदर्शन भी किया गया था। कहा कि यही प्रक्रिया देशभर में लागू हुई तो 14 करोड़ हिन्दू विदेशी बन जाएंगे। नागरिकता संशोधन कानून-सीएए का समर्थन किया, लेकिन पूछा कि कश्मीरी हिन्दुओं के लिए अब तक क्या किया गया कहा कि सिर्फ मुस्लिमों का रजिस्टर बनना चाहिए। जनसंख्या नियंत्रण कानून तत्काल लागू हो।
प्रवीण तोगडय़िा ने कहा कि नरेंद्र मोदी कभी कारसेवक नहीं रहे। अयोध्या गए नहीं। कोई आंदोलन नहीं किया, फिर राम मंदिर में उन्हें क्यों श्रेय दिया जाए। राम मंदिर के पक्ष में निर्णय देशभर के लोगों की भावनाएं और कोर्ट की कृपा से मिला है। मोदी-शाह ने कुछ नहीं किया, संसद में कानून नहीं बनाया। किंतु भाजपा के कार्यकर्ता जरूर समर्पित रहे हैं।
उन्होंने कहा है कि 71 फीसद बेरोजगारी की वजह से हर छोटे मुद्दे पर भी हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं। महंगी शिक्षा में रत्तीभर सुधार नहीं हुआ। जेएनयू में नकाबपोशों ने घुसकर ग्रामीण क्षेत्र से पढऩे गए छात्रों को पीटा। कहा कि पुलिस की असफलता से वो अंदर घुसे।प्रवीण तोगडय़िा ने संघ प्रमुख मोहन भागवत के उस बयान पर प्रहार किया जिसमें उन्होंने कहा था कि मुस्लिमों के बिना हिन्दुत्व अधूरा है। आरोप लगाया कि भारत के सभी हिन्दुओं को मुस्लिम बनाने के लिए 1860 में बनी जमीयत.ए.एलेमा हिन्द और दारुल उलूम के मौलाना मदनी से मिलने वाले भागवत अब हिन्दुओं को क्या संदेश देंगे। वो डबल गांधी बन रहे हैं।


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच