पढ़ें मेरठ जनपद' अभियान के अंतर्गत हुआ  संत जोसेफ गर्ल्स पीजी कॉलेज में कार्यक्रम


              (अहमद हुसैन)


सरधना नगर के सेंट जोसेफ गर्ल्स पीजी कॉलेज में शुक्रवार को 'पढ़ें मेरठ जनपद' अभियान के अंतर्गत भारत वर्ष के मानचित्राकिकार में बैठी चयनित छात्राओं को पढ़ाई के प्रति रुचि पैदा कराई गई। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा  निर्देशित कार्यक्रम में छात्राओं को भूमंडलीकरण के दौर में भारत में वैदिक शिक्षा संस्कृत काव्य के भौतिक मूल्य भारत की भौगोलिक स्थिति में जम्मू कश्मीर हिंदी वर्णमाला में ,दंत्य,लतालव्य, और ,मूर्धन्य ध्वनि, श स और ष के अंतर को बताया है। डॉक्टर महेश पालीवाल के निर्देशन में चले कार्यक्रम में जैसमीन डॉक्टर राजेंद्र सिंह डॉक्टर सुषमा और ज्योति ने छात्र छात्राओं को पढ़ाया। गांधी जी का एक प्रसंग प्रथम मुख्य न्यायाधीश भारत सरकार विद्यालय जोंस का वृत्तांत आपात निर्णय लेने के विषय में संचालक डॉ महेश पालीवाल ने छात्राओं को संबोधित किया। इस अवसर पर कामिनी, शिवानी सोम, निशा सोम,फरहा,ज्योति गौतम, फरहत, गुलफशा, अनम, सोनम,सानिया, राबिया, अर्शी, इकरा कुरैशी, वर्षा, शिवा,साहिबा, आदि छात्राओं  ने कार्यक्रम में भाग लिया।,,,,
 
अहमद हुसैन
True story


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच