पुलिस के हत्थे चढ़े दो शातिर बदमाश
(अहमद हुसैन)
*सरधना पुलिस ने क्षेत्र में सक्रिय ट्रांसफार्मर चोर गिरोह के दो शातिर सदस्यों को किया गिरफ्तार।
*चोरी का सामान व एक लोडर भी किया चोरों के कब्जे से बरामद।
* फरार हुए अन्य चार और आरोपियों के नाम भी पूछताछ में आए सामने
--------------
क्षेत्र में लगातार हो रही ट्रांसफार्मर चोरियों की घटनाओं में पुलिस ने एक्शन लेते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए बड़ा खुलासा किया है। सीओ सरधना पंकज सिंह ने बताया कि पकड़े गए दोनों बदमाश जनपद में ही नहीं बल्कि आसपास के जिलों में भी चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं ट्रांसफार्मर चोरी की घटनाओं में दोनों पर लगभग अलग-अलग थानों में 8 मुकदमे दर्ज हैं। विवेचना के दौरान पुलिस ने चोरी का माल खरीदने वाले को भी अपने टारगेट पर ले लिया है।दोनों बदमाशों के कब्जे से ट्रांसफार्मरों को खुर्द खुर्द कर निकाली गई तांबा पीतल के साथ साथ ही चोरी का माल ले ले जाने के लिए एक छोटा लोडर भी बरामद किया है। क्षेत्राधिकारी पंकज सिंह ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपी सुरेंद्र पुत्र हरिदास, नौशाद पुत्र शमशाद, ट्रांसफार्मर चोरी के मामले में कई बार जेल जा चुके हैं।
अहमद हुसैन
True story