स्वच्छ सर्वेक्षण 2020  के लिए  हुआ सभा का आयोजन


(अहमद हुसैन)


 स्वच्छ भारत मिशन, को लेकर नगर पालिका प्रशासन  मेहनत के साथ पालिका क्षेत्र को स्वच्छ बनाने में जुटा हुआ है। इसी संबंध में आज सरधना के आदर्श नगर मोहल्ले में,स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 हेतु मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता करते हुए अधिशासी अधिकारी अमिता वरुण  ने बताया  की स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 की सफाई की रैंकिंग में नगर पालिका परिषद  भी भाग ले रही है। जिसमें स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में पालिका क्षेत्र को सर्वोच्च स्थान दिलाना नगर की जनता और नगरपालिका को एक साथ मिलकर कार्य करना होगा। साथ ही बताया कि केंद्र, व  प्रदेश सरकार द्वारा 1500 अंक निर्धारित किए गए हैं जो नगर पालिका परिषद सरधना को सफाई के पक्ष में नगर की जनता द्वारा दिए जाएंगे। पूर्व चेयरमैन निजाम अंसारी ने वहां उपस्थित सभी लोगों से अपील की के वह नगर पालिका परिषद सरधना की रैंकिंग के लिएप्ले स्टोर से ,,swachhta,,  ऐप डाउनलोड करके भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकते हैं।
मीटिंग में प्रतिभाग कर रहे वार्ड सभासद  संजीव पवार, शाहवेज अंसारी, व समस्त वार्ड वासियों ने यह आह्वान किया कि वह नगर पालिका परिषद सरधना को स्वच्छ सर्वेक्षण में सर्वोच्च स्थान दिलाने में हर संभव प्रयास करेंगे।


अहमद हुसैन
True story


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच