विश्व बालिका दिवस पर कार्यक्रम आयोजित


अहमद हुसैन


नेशनल गर्ल्स चाइल्ड डे के अवसर पर आज सरधना के कालन्द रोड स्थित सेंट जेवियर वर्ल्डस स्कूल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया विशेष प्रार्थना के उपरांत कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया कक्षा 3 की छात्राओं द्वारा प्रार्थना सभा की प्रस्तुति की गई जिसमें नन्ही बालिकाओं काव्या, परिधि, अविका, ने प्रार्थना सभा का मंचन किया इस अवसर पर सौम्या त्यागी ने नेशनल गर्ल्स डे विषय पर स्पीच दी कहा के सभी लड़कियों को संविधान में समान अधिकार प्राप्त है उन्होंने लड़कियों को किस तरह उन्नति की ओर जाएं टिप्स बताएं तथा सभी उपस्थित लड़कियों से इस संबंध में प्रश्न भी पूछे अध्यापिका सारा ने अपनी सुंदर कविता ,,दिल को बहलाने का सामान न समझा जाए, पर सभी की वाहवाही लूटी उन्होंने बताया कि भारत में यह दिवस क्यों और कब मनाया जाता है तथा इसकी शुरुआत किस तरह हुई। स्कूल की छात्राओं ने इस दिवस पर अपने सुंदर और अच्छे स्लोगन प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। इति त्यागी ने अपने विचार प्रस्तुत करते हुए कहा के वह सर्वप्रथम एक बेटी है एक बहन है एक पत्नी है एक मां है परंतु इन सब से पहले वह एक इंसान है। स्कूल प्रिंसिपल रितु सीखुजा ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा यह दिन लड़कियों के लिए विशेष दिन होता है इस देश की बेटियों को और देशों की तरह समान अधिकार मिलना चाहिए जिस प्रकार पुरुष अनेकों प्रकार के काम कर रहे हैं वहीं लड़कियों को भी प्रत्येक फील्ड में समानता का अधिकार प्राप्त होना चाहिए तभी हमारा देश उन्नति और उन्नति करेगा,,,।


अहमद हुसैन
True स्टोरी


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच