अब बाधित नहीं होगी पेयजल व्यवस्था :शावेज अंसारी

 


अहमद हुसैन


पूर्व सूचना के अनुसार नगर पालिका परिषद में बनी पेयजल टंकी की सफाई को लेकर 24 तारीख से 29 तारीख तक सप्लाइ में व्यवधान की बात पालिका द्वारा कई गई थी परंतु अब नगर के निवासियों की दिक्कत को देखते हुए पालिका प्रशासन में विशेष व्यवस्था करते हुए पानी सप्लाई में कोई किसी प्रकार की दिक्कत ना आने की बात कही है। जिसको लेकर नगर के उन लोगों को बड़ी राहत मिली है ।जो 4 दिनों तक पानी की सप्लाई बाधित होने की बात से डर रहे थे नगर के निवासियों की दिक्कतों को देखते हुए पालिका प्रशासन ने यह व्यवस्था की है नगरपालिका अध्यक्षा पुत्र शावेज अंसारी ने बताया के अब नगर पालिका सरधना में पानी की टंकी की सफाई के कारण सप्लाई में अा रही दिक्कत को देखते हुए, अस्थाई तौर पर समस्त सप्लाई को चालू कर दिया गया है तथा जैसे पानी पहले आ रहा था ऐसी ही सुचारु रुप से पानी आता रहेगा, किसी तरह की कोई पानी में रुकावट नहीं होगी। साथ ही उन्होंने कहा किसी भी समस्या के लिए आप हमसे संपर्क कर सकते हैं।
------
अहमद हुसैन
True story


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच